scriptहलाली बांध को अब 2.44 मीटर पानी की और दरकार | Halali dam now needs 2.44 meter water and needs | Patrika News

हलाली बांध को अब 2.44 मीटर पानी की और दरकार

locationविदिशाPublished: Aug 26, 2018 10:54:42 am

Submitted by:

Satish More

सम्राट अशोक सागर परियोजना के आंकड़े कहते हैं कि 25 अगस्त की सुबह 8 बजे हलाली बांध का जल स्तर 457.17 था। यह कुल भराव का 53.28 प्रतिशत है। बांध का जल स्तर 459.61 तक भर जाने के बाद बांध में से स्वत: ओवरफ्लो होने लगता हैहलाली बांध को अब 2.44 मीटर पानी की और दरकार
 

flood alert in mp, baragi dam latest status

flood alert in mp, baragi dam latest status

विदिशा. विदिशा और रायसेन जिले के काफी हिस्से को सींचने और दोनों नगरों को पेयजल आपूर्ति करने वाले हलाली बांध को अभी भी पूरा भरने में 2.44 मीटर पानी की जरूरत है। सावन बीतते-बीतते उसका जल स्तर 457.17 मीटर हो गया। जबकि उसका फुल टेंक लेवल 459.61 मीटर है। उधर विदिशा जिले में वार्षिक औसत वर्षा की पूर्ति करने के लिए करीब 396 मिमी बारिश और जरूरी है। जिससे किसानों की फसल अच्ची हो सकें।

सम्राट अशोक सागर परियोजना के आंकड़े

सम्राट अशोक सागर परियोजना के आंकड़े कहते हैं कि 25 अगस्त की सुबह 8 बजे हलाली बांध का जल स्तर 457.17 था। यह कुल भराव का 53.28 प्रतिशत है। बांध का जल स्तर 459.61 तक भर जाने के बाद बांध में से स्वत: ओवरफ्लो होने लगता है जो प्राकृतिक छरछरे के रूप में दिखाई देता है, लेकिन पिछले साल बांध पूरा न भराने से यह नौबत नहीं आई थी।

 

सामान्य वार्षिक औसत वर्षा

जिले में सामान्य वार्षिक औसत वर्षा 1075.5 मिमी है। इसके मुकाबले अब तक 679.6 मिमी बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल अब तक यही बारिश 581.1 मिमी थी। विदिशा तहसील में अब तक 839 मिमी बारिश हुई है, जबकि गंजबासौदा में 66, कुरवाई में 706, सिरोंत में 643,लटेरी में 741, ग्यारसपुर में 686.5, गुलाबगंज में 597 तथा नटेरन में 557 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है।

विदिशा में 185.8 मिमी ज्यादा बारिश
पिछले साल से अगर तुलना करें तो विदिशा तहसील की स्थिति इस वक्त तक काफी बेहतर है। पिछले साल इसी समय तक तहसील में 654 मिमी बारिश ही हो सकी थी, जबकि इस बार अब तक 839.8 मिमी बारिश हो चुकी है। इस तरह गत वर्ष की तुलना में अब तक करीब 185.8 मिमी बारिश अधिक हो चुकी है। सम्राट अशोक सागर परियोजना के आंकड़े कहते हैं कि 25 अगस्त की सुबह 8 बजे हलाली बांध का जल स्तर 457.17 था। यह कुल भराव का 53.28 प्रतिशत है। बांध का जल स्तर 459.61 तक भर जाने के बाद बांध में से स्वत: ओवरफ्लो होने लगता है.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो