scriptयूपी में सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस, पूर्वांचल की सीटों पर इन प्रत्याशियों पर खेलेगी दांव | Up congress Probable candidate list for 2019 election | Patrika News

यूपी में सभी सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस, पूर्वांचल की सीटों पर इन प्रत्याशियों पर खेलेगी दांव

locationवाराणसीPublished: Jan 14, 2019 08:57:52 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

यूपी में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिये फरवरी में राहुल गांधी की भी कई रैलियां होनी है ।

Congress

कांग्रेस

वाराणसी. सपा- बसपा गठबंधन से बाहर हुई कांग्रेस ने अब यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है । पार्टी के इस फैसले के बाद लोकसभा सीटों पर दावेदारों ने मोर्चा संभाल लिया है साथ ही साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी सक्रिय हो गये है । कांग्रेस 2019 चुनाव में 2009 का मैजिक दोहराना चाहेगी, बता दें कि 2009 में कांग्रेस ने यूपी की 80 सीटों में से 21 सीटों पर जीत हासिल की थी । यूपी में कांग्रेस को जीत दिलाने के लिये फरवरी में राहुल गांधी की भी कई रैलियां होनी है ।
पूर्वांचल की सीटों पर यह हो सकते हैं प्रत्याशी

वाराणसी

यूपी की इस वीवीआईपी सीट पर अभी प्रत्याशी को लेकर नामों की चर्चा की जाये तो अजय राय और राजेश मिश्रा का नाम ही सबसे आगे चल रहा है ।
भदोही

नीलम मिश्रा की इस सीट से इनकी दावेदारी को लेकर कयास लग रहे हैं। वह अचानक तेजी से सक्रिय हो गई हैं। वह पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रत्नेश मिश्रा की पत्नी हैं।

मिर्जापुर
पार्टी ललितेश त्रिपाठी को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतार सकती है । 2014 में ललितेश त्रिपाठी चौथे नंबर पर रहे थे।

इलाहाबाद- प्रमोद तिवारी

फूलपूर- अनुग्रह नारायण सिंह

प्रतापगढ़- राजकुमारी रत्ना सिंह
कौशांबी- महेंद्र गौतम/रवि प्रकाश रावेंद्र

फतेहपुर- ऊषा मौर्य

गोरखपुर सदर- राकेश यादव/ सुरहिता करीम

देवरिया- सभा कुंवर/ अखिलेश प्रताप सिंह

कुशीनगर- आरपीएन सिंह

महाराजगंज- वीरेंद्र चौधरी

सलेमपुर- भोला पांडेय
डुमरियागंज- मो. मुकीम

संतकबीरनगर- तलत अजीज

ट्रेंडिंग वीडियो