scriptयूपी कॉलेज में छात्रसंघ के नये अध्यक्ष मिलिन्द, उपाध्यक्ष अमन व महामंत्री शिवम सिंह बाबू निर्वाचित घोषित | UP College student election 2018 result Hindi News | Patrika News
वाराणसी

यूपी कॉलेज में छात्रसंघ के नये अध्यक्ष मिलिन्द, उपाध्यक्ष अमन व महामंत्री शिवम सिंह बाबू निर्वाचित घोषित

पुस्तकालय मंत्री पद पर हुए हिमांशु तिवारी विजयी घोषित, हंगामे के बाद अध्यक्ष पद पर पुनर्मतगणना के बाद जारी हुआ परिणाम, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मतपत्र फाडऩे वालों को हो रही शिनाख्त

वाराणसीDec 08, 2018 / 07:23 pm

Devesh Singh

वाराणसी. यूपी कॉलेज में हंगामे के बीच हुए छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर मिलिंद सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अमन कुमार सिंह, महामंत्री पद पर शिवम सिंह बाबू व पुस्तकालय मंत्री पद पर हिमांशु तिवारी निर्वाचित हुए हैं। घंटों हंगामे के बाद कॉलेज प्रशासन ने पुनर्मतगणना करके चुनाव परिणाम जारी किया है। पांच संकाय प्रतिनिधि पद पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए। मतगणना में मतपत्र फाडऩे वाली घटना सीसीटीवी में दर्ज हो चुकी है और फुटेज के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है। परिसर में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। चुनाव अधिकारी डा.ओमप्रकाश सिंह ने भी माना है कि एक प्रत्याशी ने कुछ मतपत्र फाड़ दिये थे इसलिए फिर से मतगणना करा कर चुनाव परिणाम घोषित किया गया है। छात्रसंघ चुनाव के लिए 4122 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था लेकिन 2299 ने ही वोट डाले हैं जिससे मतदान प्रतिशत 55.77 प्रतिशत रहा।
यह भी पढ़े:-यूपी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव की मतगणना में प्रत्याशी ने फाड़े मतपत्र, हंगामा, पांच हिरासत में
यूपी कॉलेज में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया था लेकिन मतगणना के दौरान हंगामा हो गया। चुनाव में हार को देखते हुए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कुछ मतपत्र फाड़ दिया। मौके पर खड़े पुलिसकर्मियों ने प्रत्याशी व उनके समर्थकों को रोकने का प्रयास किया तो दोनों पक्षों में भिडंत हो गयी। आरोप है कि पुलिस व छात्रों में मारपीट तक हुई है। हंगामे को देखते हुए मतगणना रोक दी गयी। पुलिस ने मौके से पांच छात्रों को हिरासत में ले लिया था। मतपत्र फाड़े जाने की सूचना मिलते ही छात्रों ने परिसर के बाहर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम सुरेन्द्र सिंह व एसएसपी आनंद कुलकर्णी भी मौके पर पहुंच गये। डीएम व एसएसपी ने कॉलेज प्रशासन के साथ प्रत्याशियों से लंबे दौर तक वार्ता की। इसके बाद अध्यक्ष पद पर पुनर्मतगणना कर चुनाव परिणाम जारी किया गया है। पुलिस ने सुरक्षा में विजयी पदाधिकारियों को उनके आवास पहुंचाया है। मतपत्र फाड़े जाने वालों की शिनाख्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी।
यह भी पढ़े:-बुलंदशहर घटना के विरोध ने आप ने निकाला जुलूस, कहा बदहाल है यूपी की कानून व्यवस्था
अध्यक्ष पद पर मिलिन्द सिंह विजयी हुए
अश्वनी कुमार पांडेय:-245, मिलिन्द सिंह:-926, पंकज सिंह बागी:-588 व शुभम राय भोलू:-344
कुल मतदाता:-2299, अवैध:-196 व नोटा:-०
उपाध्यक्ष पर पर अमन कुमार सिंह विजयी हुए
अभिषेक कुमार सिंह:-830, अमन कुमार सिंह:-874, व विकास गिरी बाबा:-523
कुल मतदाता:-2299, अवैध:-18, नोटा:-54
महामंत्री पद पर शिवम सिंह बाबू विजयी हुए
राघवेन्द्र सिंह:-855, शिवम सिंह बाबू:-982, शिवांशु सिंह राजा:-391
कुल मतदाता-2299, अवैध मतों की संख्या:-38, नोटा:-33
पुस्तकालय मंत्री पद पर हिमांशु तिवारी विजयी हुए
हिमांशु तिवारी:-1443 व सौरभ कुमार सिंह:742
कुल मतदाता:-2299, अवैध मतों की संख्या:-57, नोटा:-57
पांच संकाय प्रतिनिधि पद पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा
विज्ञान संकाय प्रतिनिधि पद पर रूद्रांश सिंह, कला संकाय प्रतिनिधि पद पर प्रदुम सिंह, कृषि संकाय प्रतिनिधि पद पर कौशलानंद व शिक्षा संकाय प्रतिनिधि पद अर्चना बौद्ध का निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गयी।
यह भी पढ़े:-पांच राज्यों के आये एग्जिट पोल के बाद अनुप्रिया पटेल का बीजेपी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान, ऐसे लड़ेंगे लोकसभा चुनाव 2019
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो