scriptवाराणसी से इलाहाबाद, बलिया, गोरखपुर जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त, जानें क्या है वजह | These trains running from Varanasi will remain canceled from 22 Sept | Patrika News

वाराणसी से इलाहाबाद, बलिया, गोरखपुर जाने वाली ये ट्रेनें निरस्त, जानें क्या है वजह

locationवाराणसीPublished: Sep 20, 2019 08:02:05 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

महालया पर रामेश्वरम जाने वालों के लिए इस ट्रेन में लगेगा अतिरिक्त कोच

भारतीय रेल

भारतीय रेल,भारतीय रेल,भारतीय रेल

वाराणसी. बनारस से बलिया, गोरखपुर जाने वाली ट्रेनें शनिवार से तीन दिन तक पूरी तरह से निरस्त रहेंगी, जबकि तीन अन्य ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया जा रहा है। यह जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।
जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार ट्रेनों का निरस्तीकरण अनुरक्षण कार्य के चलते किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी सिटी स्टेशन पर पैदल उपरगामी पुल पर गर्डर लगाने के लिए वाराणसी सिटी स्टेशन पर 22 एवं 23 सितंबर को 05.30 बजे से 08.15 बजे यातायात ब्लाक लिया जा रहा है। परिणामस्वरूप निम्न गाड़ियों का परिचालन निरस्त रहेगा।
निरस्त होने वाली गाड़ियां हैं…
-22 सितंबर को चलने वाली 75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी निरस्त रहेगी
– 22 एवं 23 सितंबर को चलने वाली 55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी

गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन-

– 21 एवं 22 सितंबर को चलने वाली 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
– 22 एवं 23 सितंबर 2019 को चलने वाली 55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी औड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
– 22 एवं 23 सितंबर को चलने वाली 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी औंड़िहार स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी
उन्होंने बताया कि महालय पक्षम पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए 15120/15119 मंडुवाडीह-रामेश्वरम्-मंडुवाडीह एक्सप्रेस में शयनयान श्रेणी का 01 अतिरिक्त कोच 22 सितंबर से 20 अक्टूबर, 2019 तक लगाये जाने का निर्णय लिया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो