script

सपा बसपा ने किया सीटों का ऐलान, जानिये UP में कौन किस सीट पर लड़ेगा चुनाव

locationवाराणसीPublished: Feb 21, 2019 04:22:49 pm

वाराणसी, गोरखपुर और आजमगढ़ सीट समाजवादी पार्टी के खाते में गयी।

Mayawati Akhilesh

Mayawati Akhilesh

वाराणसी. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन के बाद आखिरकार ऐलान कर ही दिया कि कौन यूपी कि किन सीटों पर चुनाव लड़ेगा। पहले सपा-बसपा दोनों ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। पर अब वर्तमान में समाजवादी पार्टी 37 सीटों पर और बसपा 38 सीओं पर चुनाव लड़ेगी। इनमें पूर्वांचल की ज्यादातर सीटों पर सपा बसपा ने इस तरह से बंटवारा किया है कि भाजपा को फायदा न होने पाए। इसमें कांग्रेस के प्रियंका फैक्टर का भी खयाल रखा गया है।
सीटों के बंटवारे के तहत कहा जा रहा है कि पूर्वांचल की सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाराणस, मुलायम सिंह यादव की आजमगढ़ और योगी का गढ़ कहा जाने वाले गोरखपुर समेत तीनों वीवीआईपी लोकसभा सीटें सपा के खते में गई है। दूसरी ओर प्रतापगढ़ देवरिया, गाजीपुर, घोसी, सलेमपुर, मछलीशहर, जौनपुर व भदोही समेत बड़ी सीटें बसपा के खाते में आयी हैं।
इन सीटों पर लड़ेगी सपा

कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, गाजियाबाद, हाथरस (एससी), फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, खीरी, हरदोई (एससी), उन्नाव, लखनऊ, इटावा (एससी), कन्नौज, कानपुर, झांसी, बांदा, कौशाम्बी (एससी), फूलपुर, इलाहाबाद, बाराबंकी (एससी), फैजाबाद, बहराइच (एससी), गोंडा, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, आजमगढ़, बलिया, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज (एससी)
इन सीटों पर लड़ेगी बसपा

सहारनपुर, बिजनौर, नगीना (एससी), अमरोहा, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर (एससी), अलीगढ़, आगरा (एससी), फतेहपुर सिकरी, आंवला, शाहजहांपुर (एससी), धौरहरा, सीतापुर, मिश्रिख (एससी), मोहनलालगंज (एससी), सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, अकबरपुर, जालौन (एससी), हमीरपुर, अम्बेडकरनगर, कैसरगंज, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, देवरिया, बांसगांव (एससी), लालगंज (एससी), घोसी, सलेमपुर, जौनपुर, मछलीशहर (एससी), गाजीपुर, भदोही
SP </figure> BSP Seat <a  href=distribution List” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/21/sp_bsp_list_4_4168986-m.jpg”>
SP BSP Seat Distribution List

ट्रेंडिंग वीडियो