scriptकाशी में है वह स्थल जहां साधिकाएं करती हैं नवरात्र अनुष्ठान | Sadhvi performs Navratri ritual on Keshi Shankaracharya Ghat | Patrika News

काशी में है वह स्थल जहां साधिकाएं करती हैं नवरात्र अनुष्ठान

locationवाराणसीPublished: Oct 16, 2018 06:28:35 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

आदि शंकराचार्य की है यह परंपरा। साधिकाएं अनुष्ठान कर भगवती राजराजेश्वरी देवी की कृपा प्राप्त करती हैं।

भगवती राजराजेश्वरी देवी

भगवती राजराजेश्वरी देवी

वाराणसी. धर्म नगरी काशी में आदि शक्ति की आराधना भी धूम धाम से की जाती है। वैसे भी शास्त्रों में कहा गया है कि शक्ति के बिना शिव भी अधूरे हैं। ऐसे में शिव की नगरी में शक्ति की पूजा का महत्व और भी बढ़ जाता है। वैसे जगत जननी की आराधना तो घर-घर में होती है। काशी में दोनों ही प्रकट नवरात्र में देवी के सभी नौ दुर्गा और गौरी स्वरूप का विग्रह भी है। लेकिन एक स्थान ऐसा भी है जहां साधिकाएं नवरात्र अनुष्ठान करती हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो