scriptरेलवे ने एक बार फिर निकाली बम्पर वैकेंसी, 1.30 लाख नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन | rrb ntpc recruitment 2019 130 lac jobs in indian Railway know detail | Patrika News

रेलवे ने एक बार फिर निकाली बम्पर वैकेंसी, 1.30 लाख नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी, जल्दी करें आवेदन

locationवाराणसीPublished: Feb 20, 2019 04:26:11 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

RRB ने एक बार फिर निकाली बम्पर भर्ती

RRB

RRB

वाराणसी. rrb NTPC 2019 recruitment: भारतीय रेलवे ने एक बार फिर नौकरी का पिटारा खोल दिया है। इस बार अलग अलग कैटेगरीज में 1.30 लाख नौकरियां आई हैं। एक तरफ RRB Group D (आरआरबी ग्रुप डी) के रिजल्ट का इंतजार है तो दूसरी तरफ RRB ALP Technician (आरआरबी एएलपी और टेक्निशियन) के पदों पर लाखों की संख्‍या में भर्ती होनी है। अब फिर भारतीय रेलवे ने नौकरी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग कैटेगरीज में 1.30 लाख नौकरियां आई हैं।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (Railway Recruitment board) की तरफ से इन पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों में 30000 पद नॉन टेक्‍न‍िकल पॉपुलर कैटेगरीज (NTPC), पैरामेडिकल स्‍टॉफ, मिनिस्‍टीयल एंड आइसोलेटेड कैटेगरीज के हैं जबकि एक लाख पद लेवल-1 के हैं। इस भर्ती का विज्ञापन 23 फरवरी से 1 मार्च वाले रोजगार समाचार में देखा सकता है।
NTPC कैटेगरी
नॉन-टेक्नीकल पॉप्युलर कैटिगर (NTPC) कैटेगरी में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, सीनियर कॉमर्शल कम टिकेट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन्स क्लर्क, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कॉमर्शल कम टिकट क्लर्क, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट, स्टेशन मास्टर, कॉमर्शल अप्रैंटिस।
पैरा-मेडिकल स्टॉफ
ईसीजी टेक्नीशन, स्टाफ नर्स, लैब असिस्टेंट, हेल्थ ऐंड मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मसिस्ट, लैब सुप्रिटेंडेंट।

मिनिस्टीरियल एंड आइसोलेटेड कैटिगरी
जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट।

लेवल-1 पोस्ट्स
ट्रैक मेनटेनर ग्रेड IV, कई टेक्निकल डिपार्टमेंट में हेल्पर/असिस्टेंट, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और दूसरे डिपार्टमेंट्स में लेवल-1 पोस्ट।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो