scriptशहीद जवान के अंतिम संस्कार में हाथ में तिरंगा लेकर उमड़ी इतनी भीड़, लोगों ने कहा पहले नहीं देखा ऐसा नजारा | Martyr CRPF jawan Ramesh Yadav funeral | Patrika News
वाराणसी

शहीद जवान के अंतिम संस्कार में हाथ में तिरंगा लेकर उमड़ी इतनी भीड़, लोगों ने कहा पहले नहीं देखा ऐसा नजारा

जमकर लगाये पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, शहीदों का बदला लेने की मांग

वाराणसीFeb 16, 2019 / 06:15 pm

Devesh Singh

Shahid CRPF jawan Ramesh Yadav funeral

Shahid CRPF jawan Ramesh Yadav funeral

वाराणसी. शहीद सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार में हाथ में तिरंगा लेकर लोगों की इतनी भीड़ उमड़ी कि सभी दंग रह गये। लोगों ने कहा कि पहले ऐसा नजारा कभी नहीं देखा था। तिरंगा लहराते हुए लोग पाकिस्मान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। सभी लोगों का कहना था कि केन्द्र सरकार जब तक शहीदों का बदला नहीं ले लेती है तब तक हम लोगों का गुस्सा शंात नहीं होगा।
यह भी पढ़े:-पिता का बड़ा आरोप, कहा बिना मेरी अनुमति से किया जा रहा शहीद बेटे का अंतिम संस्कार, गांव वालों ने की नारेबाजी

पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान रमेश यादव का पार्थिव शरीर सुबह ही आ गया था लेकिन बड़े भाई के नहीं आने के चलते ही अंतिम संस्कार करने में देरी हुई। दोपहर बाद जब शहीद की अंतिम यात्रा निकली तो कई गांव के लोग वहां पर पहुंच गये थे। लोगों के हाथों में तिरंगा था और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए चल रहे थे। कुछ ही देर में वहां पर लोगों का जनसैलाब उमड़ गया। लोगों की आंखों में गुस्सा साफ झलक रहा था सभी लोग एक अवाज में कह रहे थे कि गांव के वीर सपूत की श्हादत बेकार नहीं जायेगी। आतंकवादियों से बदला लेने में हम लोगों के दिल में आग जलती रहेगी।
यह भी पढ़े:-शहीद के भाई के साथ हुआ ऐसा कि केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा को हाथ जोड़ कर मांगनी पड़ी माफी
जिला प्रशासन की गलती के चलते देर से पहुंचा था भाई
जिला प्रशासन की गलती के चलते ही सीआरपीएफ के शहीद जवान रमेश यादव के भाई राजेश यादव देर से पहुंचे थे इस बात को लेकर केन्द्रीय मंत्री डा.महेश शर्मा ने लोगों से हाथ जोड़ कर माफी मांगी थी और कहा था कि यह चूक है और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। सीआरपीएफ जवान का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उस समय लोगों की आंखे भर आयी थी और सभी कह रहे थे कि देश की रक्षा में एक बेटा शहीद हो गया है। देश के और बेटे भी भारत माता के लिए कुर्बानी देने को तैयार हैं।
यह भी पढ़े:-मनोज सिन्हा का बड़ा बयान, कहा शहादत का कोई मुआवजा नहीं होता, सरकार करेगी हर संभव सहायता

Home / Varanasi / शहीद जवान के अंतिम संस्कार में हाथ में तिरंगा लेकर उमड़ी इतनी भीड़, लोगों ने कहा पहले नहीं देखा ऐसा नजारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो