scriptमहाशिवरात्रि से पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें स्थगित, जानें अपनी ट्रेन के बारे में विस्तार से | Many trains in North Eastern Railway postponed | Patrika News

महाशिवरात्रि से पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे की कई ट्रेनें स्थगित, जानें अपनी ट्रेन के बारे में विस्तार से

locationवाराणसीPublished: Feb 23, 2019 04:56:37 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

मऊ रेलवे स्टेशन की कई ट्रेनें इधर-उधर, एक मार्च तक यात्री होंगे प्रभावित

भारतीय रेल

भारतीय रेल

वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ स्टेशन पर नॉन इंटरलाकिंग होने के कारण कुछ ट्रेनों को जहां रीशेड्यूल किया गया है, वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। खास तौर पर मऊ से इलाहाबाद सिटी के बीच चलने वाली डेमू गाड़ी को मंडुआडीह स्टेशन पर ही टर्मिनेट किया जा रहा है। ट्रेनों के निरस्तीकरण और टर्मिनेशन से यात्रियों को खासी परेशानी हो सकती है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने खेद व्यक्त किया है।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त

26 फरवरी से 01 मार्च,2019 तक निरस्त रहने वाली गाड़ियां


– 55122 वाराणसी सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी
– 55123 भटनी-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी
– 55135 आजमगढ़-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी
– 55136 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ सवारी गाड़ी
– 55163 शाहगंज-औड़िहार सवारी गाड़ी
– 55164 औड़िहार-शाहगंज सवारी गाड़ी

27 फरवरी से 01 मार्च,2019 तक निरस्त रहने वाली गाड़ियां
– 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी
– 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी
– 55149 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी
– 55120 वाराणसी सिटी-गोरखपुर सवारी गाड़ी
– 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
– 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस
– 15071 मऊ-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस – 27 फरवरी एवं 01 मार्च,2019
– 15072 लखनऊ जं0-मऊ एक्सप्रेस – 26 एवं 28 फरवरी,2019 को निरस्त रहेगी ।
– 12538/12537 मंडुवाडीह-मुजफ्फरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस – 01 मार्च,2019 को निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
– 27 फरवरी,2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-इन्दारा-फेफना के स्थान पर इन्दारा-फेफना के रास्ते चलाई जायेगी ।
– 28 फरवरी,2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग इन्दारा-फेफना-मऊ के स्थान पर फेफना-इन्दारा के रास्ते चलाई जायेगी ।
– 01 मार्च,2019 को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर बलिया-औड़िहार-जौनपुर-शाहगंज के रास्ते चलाई जायेगी।
शार्ट-टर्मिनेशन-
– 25 फरवरी,2019 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
– 26 फरवरी,2019 को आजमगढ़ से प्रस्थान करने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस मऊ से चलाई जायेगी।
– 25 फरवरी,2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से चलने वाली 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस आजमगढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
– 26 फरवरी,2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस आजमगढ़ से चलाई जायेगी ।
– 25 फरवरी,2019 को लखनऊ जं0 से चलने वाली 15008 लखनऊ जं-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस मऊ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
– 26 फरवरी,2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ एक्सप्रेस मऊ से चलाई जायेगी ।
– 27 फरवरी से 01 मार्च,2019 तक 75105/75106 मऊ-इलाहाबाद सिटी-मऊ डेमू गाड़ी मंडुवाडीह में शार्ट टर्मिनेट होगी तथा यही से चलेगी ।
– 01 मार्च,2019 से शाहगंज से चलने वाली 55140 शाहगंज-बलिया सवारी गाड़ी आजमगढ़ स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
– 01 मार्च,2019 को बलिया से चलने वाली 55139 बलिया-षाहगंज सवारी गाड़ी इन्दारा स्टेषन पर शार्ट टर्मिनेट होगी ।
रि-शिड्यूल
– 26 फरवरी,2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55119 गोरखपुर-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी गोरखपुर से अपने निर्धारित समय से 155 मिनट विलम्ब से चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो