scriptएक और दो अक्टूबर को यह ट्रेनें रहेगी निरस्त, घर से निकलने से पहले पढ़ें जरूरी खबर | Many train cancel and many diverted by Indian railway | Patrika News

एक और दो अक्टूबर को यह ट्रेनें रहेगी निरस्त, घर से निकलने से पहले पढ़ें जरूरी खबर

locationवाराणसीPublished: Sep 30, 2019 08:37:30 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

रेल पटरी धंसने की वजह से रेलवे ने लिया फैसला

train cancel

ट्रेन रद्द

वाराणसी. पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-बांसडीह स्टेशनों के मध्य रेल ट्रैक धंसने के कारण कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है, यदि आपको अगले दो दिन में ट्रेन से सफर करना है तो घर से निकलने से पहले ध्यान रखें।
यह ट्रेन रहेगी निरस्त:

01 अक्टूबर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।

01 अक्टूबर, 2019 को दुर्ग से प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 75111 गाजीपुर सिटी-वाराणसी डेमू ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 75112 वाराणसी- गाजीपुर सिटी डेमू ट्रेन निरस्त रहेगी।
– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55131 छपरा- वाराणसी सिटी पसेंजेर ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 55132 वाराणसी सिटी- छपरा- पसेंजेर ट्रेन निरस्त रहेगी।
– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 55076 गोरखपुर- सीवान पसेंजेर ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 02 अक्टूबर, 2019 को सीवान से प्रस्थान करने वाली 55075 सीवान- गोरखपुर पसेंजेर ट्रेन निरस्त रहेगी।
– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा- वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी -छपरा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त रहेगी।
01 अक्टूबर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 55017 छपरा- मऊ पसेंजेर ट्रेन निरस्त रहेगी।

– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को मऊ से प्रस्थान करने वाली 55018 मऊ- छपरा पसेंजेर ट्रेन निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-

01 अक्टूबर, 2019 को छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस बलिया से चलाई जाएगी ।

01 अक्टूबर, 2019 को सियालदह से चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस गाड़ी छपरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी तथा छपरा-बलिया के मध्य निरस्त रहेगी।
02 अक्टूबर, 2019 को बलिया से चलने वाली 13106 बलिया- सियालदह एक्सप्रेस गाड़ी छपरा स्टेशन से ओरिजनेट होगी और बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को वाराणसी सिटी से चलने वाली 55014 वाराणसी सिटी- छपरा पैसेंजेर गाड़ी बलिया स्टेशन पर ही टर्मिनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।
– 01 एवं 02 अक्टूबर, 2019 को छपरा से चलने वाली 55013 छपरा -वाराणसी सिटी पैसेंजेर गाड़ी बलिया स्टेशन से ही ओरिजनेट होगी तथा बलिया- छपरा के मध्य निरस्त रहेगी।

इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
01 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी।

01 अक्टूबर, 2019 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 12561 जयनगर- नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-औडिहार के रास्ते चलाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो