scriptघर में एक साथ रखें ये चार चीज, कभी नहीं होगी धन की कमी | Keep these four things together at home for money | Patrika News

घर में एक साथ रखें ये चार चीज, कभी नहीं होगी धन की कमी

locationवाराणसीPublished: Jul 05, 2018 07:43:30 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

धन के लिए करें ये उपाय, होगी धनवर्षा

Laxmi Maa

लक्ष्मी मां

वाराणसी. धन-दौलत-सोहरत ये सब चाहते हैं। इसके लिए लोग तरह-तरह के जतन करते हैं। धन प्राप्ति के लिए कई टोटके भी करते हैं। हिंदू धर्म में कहा गया है कि लक्ष्मी जी धन की देवी हैं और इन्हें कमल गट्टा बहुत प्रिय है अगर इसके माला से लक्ष्मी जी का जप किया जाय तो घर में धन की कमी नहीं होती। वहीं नमक नेगेटिव एनर्जी अवशोषित करने वाला माना गया है। हल्दी की गाठों में साक्षात गणेश का रूप माना गया है और धनियां को इसलिए इस नाम से पुकारा जाता है क्योंकि वह धन का आवाह्न करता है। वास्तु-शास्त्र के अनुसार अगर नमक, कमलगट्टा और धनिया को घर में एक स्थान पर एक साथ रखा जाय तो उस घर में कभी धन की कमी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

सावन पर इस बार 19 साल बाद बन रहा शुभ संयोग, कुंवारी लड़कियों लिए है खास



बता दें कि प्राचीन हिंदू मान्यता के अनुसार जिस घर में नमक, खड़ा धना, हल्दी की गांठे और कमल गट्टों को भले ही कम मात्रा में ही सही, लेकिन संजोकर रखा जाता है उस घर में बरकत होती है। वहां शांति बनी रहती है। साबुत नमक को पर्याप्त मात्रा में ईशान्य यानी उत्तर-पूर्व में रखने पर किसी भी विपरीत दिशा में शौचालय में रखने से उनका दोष कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें

सावन में इस व्रत का भी यह बड़ा महत्व, शादी में आ रही बाधाएं चुटकी में होती हैं दूर



ऐसे रखें ये सामान

अब प्रश्न ये उठता है कि इन सबको संजोकर कैसे रखा जाए तो इसका पारंपरिक तरीका तो लाल कपड़े में बांधकर रखे जाने का है। मगर आप इसे किसी पात्र में भी रख सकते हैं लेकिन,ध्यान रहे पात्र ऐसा हो जिसमें से हवा आती जाती रहे। बड़े त्योहारों या शुभ मुहूर्त पर इन चीजों को बदलते रहना चाहिए। इससे हमेशा बरकत बनी रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो