script

नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लडऩे बनारस आये थे अरविंद केजरीवाल, फेंकी गयी थी स्याही

locationवाराणसीPublished: May 04, 2019 07:57:21 pm

Submitted by:

Devesh Singh

लोकसभा चुनाव 2014 के प्रचार के समय हुई थी घटना, कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर मारपीट करने का लगाया था आरोप

Arvind kejriwal

Arvind kejriwal

वाराणसी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर रोड शो के दौरान किसी अराजक तत्व में थप्पड़ मार दिया है। इसके बाद से दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं। बनारस में भी अरविंद केजरीवाल के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी थी जब चुनाव प्रचार के दौरान उन पर स्याही फेंक गयी थी।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने मायावती को लेकर दिया बड़ा बयान, अखिलेश यादव की बढ़ सकती परेशानी

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2014में गुजरात के सीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाया था तो आप ने नरेन्द्र मोदी को टक्कर देने के लिए अरविंद केजरीवाल को बनारस से चुनाव लड़ाने का ऐलान किया था जबकि अमेठी में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लडऩे के लिए कुमार विश्वास को भेजा गया था। अरविंद केजरीवाल बनारस पहुंचे थे जहां पर उन्हें लाखों लोगों का समर्थन भी मिला था। अरविंद केजरीवाल ने कुछ दिनों तक रुक कर बनारस में चुनाव प्रचार किया था। इस दौरान उन्होंने बाबा विश्वनाथ व काल भैरव मंदिर में पूजा की थी साथ ही गंगा में डुबकी भी लगायी थी। अरविंद केजरीवाल जब काल भैरव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे तो विरोधी खेमे के लोगों ने मंदिर के बाहर हंगामा किया था। अरविंद केजरीवाल ने बनारस में जबरदस्त रोड शो करके अपनी ताकत दिखायी थी। रोड शो के दौरान ही उनके उपर स्याही फेंकी गयी थी। अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े आप नेता मनीष सिसोदिया व संजय सिंह के कपड़ों पर गिरी थी। बनारस में चुनाव प्रचार के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के वाहन पर अंडा फेंकने का भी आरोप लगाया था। कुछ आप कार्यकर्ताओं ने घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि आप कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की गयी थी। लोकसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल भले ही पीएम नरेन्द्र मोदी से साढ़े तीन लाख से अधिक वोटों से हार गये थे लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ जो घटना हुई थी उसकी सभी ने भत्र्सना करते हुए कहा था कि राजनीति का यह विकृत रुप लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी ने राजा भैया को दिया बड़ा झटका, चुनाव में बढ़ जायेगी परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो