scriptहनुमान जयंती 2024: वाराणसी में 60 फीट के रथ पर सजेगा राम दरबार, अर्पित होंगी 11 हजार ध्वजा  | Hanuman Jayanti 2024 Ram Darbar on 60 feet chariot 11 thousand flags in Sankat Mochan Mandir in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

हनुमान जयंती 2024: वाराणसी में 60 फीट के रथ पर सजेगा राम दरबार, अर्पित होंगी 11 हजार ध्वजा 

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जयंती पर इस साल वाराणसी में भगवान हनुमान को 11 हजार ध्वजा अर्पित की जाएगी। इस बार की शोभायात्रा में 60 फीट का रामदरबार भी शामिल रहेगा।

वाराणसीApr 22, 2024 / 09:56 am

Sanjana Singh

Hanuman Jayanti 2024

Hanuman Jayanti 2024

Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जन्मोत्सव पर 23 अप्रैल को निकलने वाली पूर्वांचल की सबसे बड़ी शोभायात्रा ‘हनुमान ध्वजा यात्रा’ इस बार प्रभु श्रीराम को समर्पित रहेगी। यात्रा में राम मंदिर की झांकी, राम जन्मभूमि की मिट्टी और सरयू का जल भी शामिल होगा। 60 फीट लंबे रथ पर राम मंदिर की झांकी सजाई जाएगी और संकटमोचन के चरणों में 11 हजार ध्वजा अर्पित की जाएगी। भक्तों में 1001 किलो लड्डू का प्रसाद बांटा जाएगा।

यह जानकारी शुक्रवार को श्री हनुमत सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामबली मौर्य, डॉ. संतोष ओझा, अजय मौर्य और डॉ. रितु गर्ग ने नेवादा स्थित समिति के मुख्य कार्यालय में दी। अध्यक्ष रामबली मौर्य ने कहा, “प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर अयोध्या में बना है। इस खुशी में हनुमान जन्मोत्सव इस बार खास होगा इस बार अयोध्या में बने राम मंदिर की झांकी सबसे खास होगी।”
यह भी पढ़ें: पहले चरण के मतदान में UP में 60.59% वोटिंग, साल 2019 के मुकाबले 5.9% कम

अयोध्या से आएगी जन्मभूमि की मिट्टी और सरयू का जल

इसके लिए विशेष तौर से एक ट्रॉली तैयार की गई है इस पर 25 फीट लंबे, 22 फीट ऊंचे और 15 फीट चौड़े मंदिर को सजाया जाएगा। इसमें बालक राम की प्रतिकृति वाली 14 इंच की प्रतिमा बैठाई जाएगी। रथ के लिए अयोध्या जन्मभूमि की मिट्टी और सरयू नदी का पवित्र जल भी मंगाया गया है। श्रीराम मंदिर का निर्माण आर्टिस्ट प्रखर दुबे कर रहे हैं। डमरूदल के 251 सदस्य मंदिर की परिक्रमा करेंगे।

40 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद

ध्वजा यात्रा में इस बार 40 हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल होंगे और संकटमोचन हनुमान जी के चरणों में 11 हजार ध्वजा अर्पित करेंगे। विशेष रूप से तैयार 25 फीट की विशाल मुख्य ध्वजा भी अर्पित की जाएगी। इस यात्रा में राम दरबार, हनुमान जी, शिव पार्वती आदि देव विग्रहों की सजीव झांकियां शामिल रहेंगी। झांकी में शिव की नगरी काशी को मांस मदिरा मुक्त करने का आह्वान भी किया जाएगा। ध्वजा यात्रा 23 अप्रैल को सुबह सात बजे भिखारीपुर तिराहे से शुरू होगी और सुंदरपुर, लंका, रविदास गेट होते हुए श्री संकट मोचन मंदिर पहुंचेगी।

Home / Varanasi / हनुमान जयंती 2024: वाराणसी में 60 फीट के रथ पर सजेगा राम दरबार, अर्पित होंगी 11 हजार ध्वजा 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो