scriptमाध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन लाया रंग, सरकार ने बढ़ाया यूपी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी और मूल्याकंन का पारिश्रमिक | Government increase evaluation remuneration rate of up board exam | Patrika News

माध्यमिक शिक्षकों का आंदोलन लाया रंग, सरकार ने बढ़ाया यूपी बोर्ड परीक्षा ड्यूटी और मूल्याकंन का पारिश्रमिक

locationवाराणसीPublished: Mar 11, 2019 06:24:59 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण सिंह गुट) ने किया था मूल्यांकन का विरोध, 09 मार्च को शिक्षामंत्री संग हुई थी बैठक

UP Board

UP Board

डॉ अजय कृष्ण चतुर्वेदी

वाराणसी. शिक्षकों के आंदोलन और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की परीक्षा से संबंधित कार्य करने वाले समस्त लोगों के पारिश्रमिक में बढ़ोत्तरी कर दी है। इस आशय का शासनादेश 09 मार्च की तिथि में जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मीडीया प्रभारी अशोक श्रीवास्तवने पत्रिका को यह जानकारी 11 मार्च को दी।
शिक्षक नेता श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण सिंह गुट) के पदाधिकारियों संग डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा के बीच 09 मार्च 2019 को हुई वार्ता के बाद यह शासनादेश जारी हुआ है। इसके तहत यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए पारिश्रमिक बढा दिया है। इसके तहत अब हाईस्कूल की एक कापी जांचने पर 08 रुपये की जगह 11रुपये और इंटर की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए प्रति कापी 10 रुपये के स्थान पर 13 रुपये मिलेंगे।
बता दें कि मूल्यांकन राशि के साथ ही परीक्षा ड्यूटी के पारिश्रमिक की वृद्धि सहित 09 सूत्री मांगों के समर्थन में संघ से जुड़े शिक्षकों ने 08 मार्च से शुरू मूल्यांकन का विरोध किया था। दो दिनों तक मूल्यांकन कार्य पूरी तरह से ठप रहा। हालांकि यहां यह भी बता दें कि माध्यमिक शिक्षक संघ (ओम प्रकाश शर्मा गुट) ने भी परीक्षा ड्यूटी और मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने क मांग की थी लेकिन वो मूल्यांकन बहिष्कार से अलग थे। उन्होंने 07 मार्च को प्रदेश भर के मंडल मुख्यालयों (संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय) पर एक दिवसीय धरना दिया था।

कक्ष निरीक्षक व अन्य का विवरण निम्नलिखित है-

परीक्षा ड्यूटी का पारिश्रमिक

पद वर्तमान -संशोधित

केंद्र व्यवस्थापक- 60 रुपये प्रति पाली या 120 रुपये प्रतिदिन से 80 रुपये प्रति पाली या 160 रुपये प्रतिदिन
अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक– 40 रुपये प्रति पाली या 80 रुपये प्रतिदिन से 53 रुपये प्रतिपाली या 106 रुपये प्रतिदिन
कक्ष निरीक्षक- 72 रुपये से 96 रुपये प्रतिदिन
लिपिक– 25 रुपये से 33 रुपये प्रतिदिन

मूल्यांकन का पारिश्रमिक
हाईस्कूल- 08 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका से 11 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका
इंटरमीडिएट- 10 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका से 13 रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका
प्रयोगात्मक परीक्षक– 06 रुपये प्रति छात्र से 08 रुपये प्रति छात्र

यात्रा भत्ता

महिलाओं को सवारी भाड़ा– 20 रुपये प्रति पाली से 30 रुपये प्रति पाली

प्रश्न पत्र निर्माण- 1800 रुपये प्रति प्रश्न पत्र (एक सेट) से 2394 रुपये प्रति प्रश्न पत्र (एक सेट)
प्रश्न पत्र का अंग्रेजी अनुवाद- 600 रुपये प्रति प्रश्न पत्र से 800 रुपये प्रति प्रश्न पत्र

परिमार्जन कार्य – 1200 रुपये प्रति प्रश्न पत्र (एक सेट) से 1500 रुपये प्रति प्रश्न पत्र (एक सेट)
स्थानीय विषय विशेषज्ञ का यात्रा भत्ता– 100 प्रति दिन से 133 रुपये प्रति दिन

मूल्यांकन केंद्र का आकस्मिक व्यय- 36 रुपये प्रति परीक्षक से 48 रुपये प्रति परीक्षक

सन्निरीक्षक- 25 पैसे प्रति उत्तर पुस्तिका से 33 पैसा प्रति उत्तर पुस्तिका
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो