scriptBHU अस्पताल की नेक पहल, इलाज हुआ सस्ता, अब गरीबों की जेब नहीं होगी ढीली | Generic Drugstore Open at BHU Hospital | Patrika News

BHU अस्पताल की नेक पहल, इलाज हुआ सस्ता, अब गरीबों की जेब नहीं होगी ढीली

locationवाराणसीPublished: Sep 17, 2018 07:26:32 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

बीएचयू में खुला जेनेरिक मेडिसिन शॉप, बाजार से चार गुना तक कम दाम में उपलब्ध है दवा।

बीएचयू अस्पताल में खुला जेनरिक दवा स्टोर

बीएचयू अस्पताल में खुला जेनरिक दवा स्टोर

वाराणसी. महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की कर्म स्थली बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सरसुंदर लाल चिकित्सालय में इन दिनों गरीब मरीजों पर कुछ ज्यादा ही ध्यान दिया जा रहा है। उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अफसरों तक की ओपीडी में ड्यूटी लगा दी गई। उनके मुफ्त भोजन तक का इंतजाम किया गया। अब इन गरीब तबके के मरीजों के लिए सस्ती का दवा का इंतजाम भी अस्पताल प्रशासन ने कर दिया है। इसके लिए बाकायदा जेनरिक दवाओं की दुकान खोल दी गई है। इसका उद्घाटन सोमवार को कुलपति प्रो राकेश भटनागर ने किया। इस मौके पर अस्पातल के द्वितीय तल पर प्रशासनिक भवन का भी लोकार्पण किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो