scriptशहीद रमेश के पिता ने जब कांपते हाथों से दी मुखाग्नि तो रो उठा पूरा गांव | Funeral of Shaheed Ramesh Yadav on Baluwaghat Sarsaul | Patrika News
वाराणसी

शहीद रमेश के पिता ने जब कांपते हाथों से दी मुखाग्नि तो रो उठा पूरा गांव

शहीद के घर से अंत्येष्टि स्थल तक नौ किलोमीटर का रहा रेला। पूरा गांव ही उमड़ पड़ा शहीद को अंतिम विदायी देने। राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि।

वाराणसीFeb 16, 2019 / 05:15 pm

Ajay Chaturvedi

शहीद रमेश यादव की अंत्येष्टि में उमड़ा सैलाब

शहीद रमेश यादव की अंत्येष्टि में उमड़ा सैलाब

वाराणसी. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद चौबेपुर के तोफापुर निवासी रहे रमेश यादव की शवयात्रा दोपहर में निकली तो समूचा गांव ही अंतिम विदायी देने के लिए उमड़ पड़ा। यहां तक कि आस-पास के गांव के स्कूलों की छात्र-छात्राएं भी कतारबद्ध हो कर अपनी संवेदना देते नजर आए। आलम यह था कि तोफापुर से बलुआघाट (सरसौल) तक नौ किलोमीटर के रास्ते में गांव वासियों की लंबी कतार रही। हर आंख नम थी. लेकिन दिलों में जबरदस्त गुस्सा था। लोग पाकिस्तान विरोधी नारे लगा रहे थे। हाथों में तख्तियां भी लिए थे कुछ बच्चे जिन पर पाकिस्तान विरोधी नारे लिखे थे। उधर घरवालों का तो रो-रो कर बुरा हाल था। लेकिन आक्रोश भी दिखा उन सजल नेत्रों में। खास तौर पर पत्नी रेनू यादव की आंखों में। इस करुण क्रंदन के बीच पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके साथ ही राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि हुई।
बता दें कि रमेश यादव का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह उनके पैत्रिक आवास तोफापुर पहुंचा तो पूरा गांव ही फफक कर रो पड़ा। गांव का माहौल गमगीन हो चला था लेकिन लोगों में उतना ही गुस्सा भी था। हर कोई पाकिस्तान की इस आतंकी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग करता नजर आया। हर कोई इस युवा 26 वर्षीय रमेश के शहीद होने पर मर्माहत जरूर था।
इस नौ किलोमीटर लंबी शवयात्रा में शामिल लोगों का गला रुंधा जरूर था पर वो भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा रमेश तेरा नाम रहेगा के उद्घोष भी करते चल रहे थे।
बलुआघाट (सरसौल) में अंत्येष्टि के वक्त दिल को दहला देने वाली स्थिति बन गई। पहले जब मासूम बच्चे ने शहीद पिता के पार्थव शरीर के पांव छुए, फिर जैसे ही पिता श्यामनारायण यादव ने कांपते हाथों से मुखाग्नि दी, मौजूद लोग बिलख-बिलख कर रो पड़े। क्या बच्चा, क्या जवान और क्या बुजुर्ग हर कोई दहाड़ें मार कर रो रहा था। शहीद के भाई भी मौजूद थे वह भी बार-बार गमछे से आंखें पोछते नजर आए। गांव के कोई बुजुर्ग पिता और भाई को ढांढस बंधाते नजर आए। लेकिन वो भी बेबस थे।
इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा, रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश के खेल व सूचना राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, राज्यमंत्री अनिल राजभर, बनारस के पूर्व मेयर रामगोपाल मोहले, वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ राजेश मिश्र, पूर्व विधायक अजय राय, वरिष्ठ कांग्रेसी, सतीश चौबे, जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, सपा के जिलाध्यक्ष डॉ पीयूष यादव, पूर्व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल, पूर्व सांसद रामकिशुन, भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य अनामिका आदि मौजूद रहे।

शहीद रमेश यादव की शवयात्रा में उमड़ा सैलाब
शहीद रमेश यादव की शवयात्रा में उमड़ा सैलाब

Home / Varanasi / शहीद रमेश के पिता ने जब कांपते हाथों से दी मुखाग्नि तो रो उठा पूरा गांव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो