scriptबनारस में हुआ डेंगू तो इलाज को चले गए दिल्ली | Dengue outbreak in Varanasi administration unaware | Patrika News

बनारस में हुआ डेंगू तो इलाज को चले गए दिल्ली

locationवाराणसीPublished: Oct 14, 2018 06:42:33 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

घर-घर में मिल रहे मरीज, अनौला की हालत सबसे बदतर। प्रशासन बखबर।

अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज

अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीज

वाराणसी. प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनारस डेंगू की गिरफ्त में है। खुद डॉक्टर भी इससे अछूते नहीं हैं। एसएसपी के पेशकार तक की मौत हो चुकी है। सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट डॉक्टरों की क्लीनिक पर डेंगू के मरीजों की कतार लगी है। रमरेपुर के अनौला गांव की हालत सबसे बदतर बताई जा रही है। हालांकि इसकी जानकारी प्रशासन को नहीं है। वैसे सीएमओ डॉ वीबी सिंह भी मानते हैं कि जिले में डेंगू का प्रकोप है। साथ ही उनका दावा है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी है। जहां से भी ऐसी सूचना मिल रही है वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम भेजी जा रही है।
गर्मी के बाद अब बरसात का मौसम भी बीत गया। लेकिन जिले की सफाई की जो स्थिति है उसका परिणाम आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। लगभग पूरा जिला डेंगू की गिरफ्त में आ गया है। मच्छरों का प्रकोर हर गली, हर मोहल्ले और पुरवे में है पर न नगर निगम को इससे कोई सरोकार न जिला पंचायत को। अगर कहें कि शहर हो या जिला दोनों ही प्रशासन इस तरफ से आंखें मूद चुका है। न शहर में कहीं फागिंग हो रही न गांवों में। ऐसे में लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। मौत हो रही है। जिला प्रशासन की आंख खोलने के लिए इससे ज्यादा क्या हो सकता है कि एसएसपी के पेशकार ही डेंगू की चपेट में आए और उनकी मौत तक हो गई। फिर भी प्रशासन इससे बेखबर है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो