scriptBSP Candidate List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान, वाराणसी में PM मोदी को चुनौती देंगे सैय्यद नयाज अली | BSP Candidate List announces 11 candidates Syed Nayaz Ali will challenge PM Modi in Varanasi | Patrika News
वाराणसी

BSP Candidate List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान, वाराणसी में PM मोदी को चुनौती देंगे सैय्यद नयाज अली

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए BSP ने प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी।

वाराणसीApr 19, 2024 / 07:58 pm

Aman Kumar Pandey

MAYAWATI

MAYAWATI

UP lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार 19 अप्रैल को प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी। बसपा की इस लिस्ट में 11 उम्मदीरवारों के नाम है। इन 11 कैंडिडेट्स में 5 मुस्लिम समुदाय से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी और फिरोजाबाद में कैंडिडेट बदल दिया गया है। वाराणसी सीट से पहले अतहर जमाल लारी को उतारा गया था। अब यहां से सैय्यद नेयाज अली को टिकट दिया गया है। फिरोजाबाद लोकसभा सीट से सतेंद्र जैन सोली की जगह अब चौधरी बशीर को प्रत्याशी बनाया गया है। 
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Election 2024: चुनाव प्रचार बीच में छोड़ किसका बर्थडे मनाने गए राहुल-प्रियंका ? 

BSP ने इनको बनाया प्रत्याशी

बसपा ने सीतापुर लोकसभा सीट से महेंद्र सिंह यादव, हरदोई सीट से भीम राव आंबेडकर, संतकबीरनगर सीट से मोहम्मद आलम को टिकट दिया गया है। वहीं फतेहपुर सीट से मनीष सिंह सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, मिश्रिख से बीआर अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है। वाराणसी लोकसभा सीट से अतहर जमाल लारी की जगह अब सैय्यद नेयाज अली को टिकट दिया गया है। जौनपुर जिले की मछलीशहर लोकसभा सीट से कृपाशंकर सरोज पर दांव लगाया गया है। भदोही से अतहर अंसारी, प्रयागराज की फूलपुर सीट से जगन्नाथ पाल और महाराजगंज सीट से मोहम्मद मौसमे आलम को टिकट दिया गया है।

Home / Varanasi / BSP Candidate List: बसपा ने 11 उम्मीदवारों का किया ऐलान, वाराणसी में PM मोदी को चुनौती देंगे सैय्यद नयाज अली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो