scriptBHU ज्वाइंट एक्शन कमेटी के युवाओं की नेक पहल, शुरू करने जा रहे न्यू टेस्ट सिरीज | BHU Joint Action Committee will prepare students for entrance exams | Patrika News

BHU ज्वाइंट एक्शन कमेटी के युवाओं की नेक पहल, शुरू करने जा रहे न्यू टेस्ट सिरीज

locationवाराणसीPublished: Feb 18, 2019 02:03:09 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

मल्लाहों के बच्चों को शिक्षित करने के बाद अब युवाओं की बारी। तैयार करेंगे एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए।

मल्लाहों के बच्चों को शिक्षित करते बीएचयू ज्वाइंट एक्शन कमेटी के युवा

मल्लाहों के बच्चों को शिक्षित करते बीएचयू ज्वाइंट एक्शन कमेटी के युवा

वाराणसी. सामाजिक सरोकारों से वास्ता रखने वाले बीएचयू ज्वाइंट एक्शन कमेटी के युवाओं ने अब एक नेक पहल की है। अब तक वो घाट किनारे मल्लाहों के मासूम बच्चों को शिक्षित करने का बीड़ा उठाए थे। अब उन्होंने उससे भी आए हर वर्ग के किशोरों को उच्च शिक्षा के काबिल बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके तहत वे किशोरों को कोचिंग देंगे। उन्हें विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा में सफल होने के गुर भी सिखाएंगे।
इस संबंध में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सदस्य राज अभिषेक ने पत्रिका को बताया कि वो लोग किशोरों के लिए न्यू टेस्ट सीरीज का आयोजन करने जा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज में सारे ऑब्जेक्टिव प्रश्न की तैयारी कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि इस सीरीज में जुड़ने से किशोरों की 50 फीसदी तक ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने की तैयारी करा दी जाएगी।
बताया कि इस सीरीज से जुड़ने के लिए कुछ नियम बनाये गए हैं। इसके तहत सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टेस्ट सीरीज आयोजित की जायेगी। रविवार को करंट अफेयर्स पर चर्चा होगी। इस सीरीज के अंतर्गत सारे सवाल lucent से पुछे जाएंगें।
उन्होंने बताया कि सिरीज के अंतर्गत मंगलवार का टॉपिक निम्नवत है…

बीएचयू प्रवेश परीक्षा के साथ साथ अन्य यूनिवर्सिटी के प्रवेश परीक्षा तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए

इतिहास-प्राचीन भारतीय इतिहास के स्त्रोत
भूगोल- ब्रह्माण्ड
भारतीय अर्थव्यवस्था-अर्थशास्त्र और अर्थव्यवस्था
भारतीय संविधान- भारतीय संविधान के विकास का इतिहास
विविध- भारत मे प्रथम (महिला) 1-25 तक
जगह-एम्पीथीएटर मैदान
समय-5:00 बजे शाम
संपर्क सूत्र -6204898366
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो