scriptयूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की बंपर भर्ती, 5 दिसम्बर से होंगे आवेदन | 69 thousand assistant teachers recruitment in UP | Patrika News

यूपी में 69 हजार सहायक शिक्षकों की बंपर भर्ती, 5 दिसम्बर से होंगे आवेदन

locationवाराणसीPublished: Dec 03, 2018 12:14:46 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए पांच दिसम्बर से आवेदन किए जाएंगे

teacher recruitment

teacher recruitment

वाराणसी. लोकसभा चुनाव से पहले टीचरों के लिए खुशखबरी आई है। योगी सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में बंपर भर्तियां निकाली है। सरकार ने बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए पांच दिसम्बर से आवेदन किए जाएंगे। इसके बाद अगले माह में परीक्षा होगी। परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से जारी शासनादेश के अनुसार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 को संपन्न कराए जाने के लिए पूरी समय सारणी निर्धारित की गई है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 दिसंबर से शुरू होकर आवेदन पूर्ण करने और पूर्ण आवेदन का प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर है।
परीक्षा कार्यक्रम का विवरण
1- परीक्षा केंद्र की तिथि 23 दिसम्बर को निर्धारित की जाएगी।
2-वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 31 दिसम्बर
3-परीक्षा की तिथि 6 जनवरी 2019 को निर्धारित की गई है।
4- 8 जनवरी 2019 को परीक्षा की आंसर शीट वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।
5-आंसर शीट पर आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 11 जनवरी, प्राप्त आपत्ति के निराकरण की तिथि 18 जनवरी।
6-आपत्ति पर आंसर शीट को पूरा करके उसे वेबसाइट पर डालने की तिथि 19 जनवरी निर्धारित की गई है।
उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कराकर परीक्षाफल घोषित करने की तिथि 22 जनवरी 2019 और परीक्षा फल घोषित होने के उपरांत संबंधित जिला के जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान में प्रमाण पत्र प्रेषित करने की तिथि परीक्षा फल घोषित होने के एक माह के भीतर निर्धारित किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो