scriptमौत से संघर्ष और जीत का जोश तक, देखें ऑपरेशन सिलक्यारा की 10 बड़ी तस्वीरें | Patrika News
देहरादून

मौत से संघर्ष और जीत का जोश तक, देखें ऑपरेशन सिलक्यारा की 10 बड़ी तस्वीरें

10 Photos
5 months ago
1/10

देव कृपा भी बनी : ऑपरेशन सिलक्यारा के दौरान सोमवार को सुरंग की पहाड़ी पर अचानक देव आकृति उभर कर सामने आ गई। इसे बेहद शुभ संकेत माना गया और रेस्क्यू सफल रहा

2/10

अमेरिका की एडवांस ऑगर मशीन धराशाई होने के बाद रैट माइनर्स ने मैनुअल तरीके से पहाड़ चीरकर मौत की सुरंग से जिंदगी की किरण पैदा की

3/10

जीत ली जिंदगी की जंग : मंगलवार रात रेस्क्यू शुरू होने के बाद मौत की सुरंग से सबसे पहले बाहर निकले युवक को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गले लगा लिया था

4/10

हम सब बच गए : 17 दिन से मौत की सुरंग में फंसे सभी श्रमिक मंगलवार रात बाहर निकले तो सीएम ने उनका हौंसला बढ़ाया

5/10

भावनाओं का ज्वार : 17 दिन बाद मौत की सुरंग से बाहर निकलने पर खुद को अपनों के बीच पाकर युवक और उसके परिजन भी भावुक हो उठे

6/10

यकीन ही नहीं हो रहा : मौत की काली सुरंग से जिंदगी के उजाले में लौटा युवक खुद को बाहर पाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी से बोला कि उसे यकीन ही नहीं हो रहा है कि वह सुरक्षित है

7/10

जीत का जोश : मिशन सफल होने के बाद रेस्क्यू में जुटी तमाम एजेंसियों के लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था और वह जयकारे लगा रहे थे। सीएम धामी ने उनका मनोबल बढ़ाया

8/10

जीत का जोश : मिशन सफल होने के बाद रेस्क्यू में जुटी तमाम एजेंसियों के लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया था। सीएम धामी ने उनका मनोबल बढ़ाया

9/10

अब कैसा महसूस कर रहे हो आप : सिलक्यारा ऑपरेशन की मॉनिटरिंग खुद पीएम मोदी कर रहे थे। ऑपरेशन पूरा होने के बाद पीएम ने देर रात श्रमिकों से टेलीफोन पर वार्ता कर उनका हौंसला बढ़ाया

10/10

आभार : मौत की काली सुरंग से बाहर निकले श्रमिक टेलीफोन पर पीएम मोदी की आवाज सुनकर गदगद हो गए। उन्होंने ऑपरेशन की सफलता के लिए पीएम और सीएम सहित सभी रेस्क्यू एजेंसियों का आभार जताया

loksabha entry point
अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.