scriptUP Rains: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, 23 जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी | Patrika News
यूपी न्यूज

UP Rains: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, 23 जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

UP Rains: मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। यूपी के इन जिलों में आज आंधी- तूफान के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

बहराइचApr 22, 2024 / 07:47 am

Mahendra Tiwari

Up weather update

सांकेतिक तस्वीर

UP Rains: यूपी में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। पश्चिमी यूपी के नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद सहित करीब 23 जिलों में आज आंधी- तूफान के साथ बारिश तथा कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में दो दिनों तक हीट बेब चलने का अलर्ट जारी किया गया है।
UP Rains: मौसम विभाग के अनुसार मेरठ, गाजियाबाद, पीलीभीत समेत कई जिलों में 22 अप्रैल को बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा आंधी तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। बारिश होने के कारण तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट हो सकती है। हालांकि पश्चिमी यूपी को छोड़कर बाकी जिलों में अभी दो दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। यूपी में अधिकतम तापमान रविवार को 43 डिग्री तक रिकॉर्ड किया गया। वाराणसी यूपी का सबसे गर्म शहर रहा। यहां पर पर 43 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार को तापमान यूपी के लगभग जिलों में 40 से अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार 26 अप्रैल तक एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण यूपी के लगभग जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना

मेरठ , बुलन्दशहर , गौतमबुद्धनगर , गाजियाबाद , हापुड , बागपत , मुजफ्फरनगर , शामली , बिजनोर , रामपुर , अमरोहा , संभल , बदायूँ , पीलीभीत , शाहजहाँपुर , आगरा , फिरोजाबाद , मैनपुरी , मथुरा , अलीगढ , एटा , हाथरस , कासगंज , इटावा इन जिलों में बारिश की संभावना

Home / UP News / UP Rains: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, 23 जिलों में आंधी- तूफान के साथ बारिश की चेतावनी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो