scriptRailway News: मैसेज से होगा पानी का इंतजाम, रेलवे ने लगाया ‘क्विक वाटर सिस्टम’ | Patrika News
यूपी न्यूज

Railway News: मैसेज से होगा पानी का इंतजाम, रेलवे ने लगाया ‘क्विक वाटर सिस्टम’

अब ट्रेनों में पानी की कमी दूर होगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर एक नया ‘क्विक वाटर सिस्टम’ स्थापित किया गया है, जो सेंसर और मैसेजिंग तकनीक पर आधारित है। इस सिस्टम की मदद से रेलकर्मी कहीं से भी मैसेज भेजकर पानी के पंप को चालू और बंद कर सकते हैं।

झांसीApr 20, 2024 / 08:40 am

Ramnaresh Yadav

क्विक वाटर सिस्टम

झांसी रेलवे स्टेशन पर मैसेज से चालू होगा पानी का पंप – फोटो : सोशल मीडिया

Jhansi News: वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में पानी की कमी दूर करने के लिए एक नया “क्विक वाटर सिस्टम” लगाया गया है। यह सिस्टम सेंसर और मैसेजिंग तकनीक पर आधारित है, जिससे रेलकर्मी कहीं से भी मैसेज भेजकर पानी के पंप को चालू और बंद कर सकते हैं।
पुराने सिस्टम में देरी

पहले, ट्रेनों में पानी भरने में काफी देर लगती थी क्योंकि पुराने सिस्टम में पानी की टंकियों को मैन्युअल रूप से भरना पड़ता था।

नए सिस्टम के फायदे
  • तेज गति: यह नया सिस्टम ट्रेनों में पानी भरने की गति को काफी बढ़ा देता है। एक मिनट और चार सेकंड में ही 200 लीटर पानी टैंक में भर जाता है।
  • सुविधा: रेलकर्मी अब कहीं से भी मैसेज भेजकर पानी के पंप को चालू और बंद कर सकते हैं।
  • पानी की बचत: नए सिस्टम में पानी की बर्बादी कम होती है क्योंकि इसमें उतना ही पानी भरा जाता है जितना टैंक में भरने के लिए आवश्यक होता है।
  • कार्यक्षमता: यह सिस्टम ट्रेनों में पानी भरने की प्रक्रिया को अधिक कुशल और प्रभावी बनाता है।
प्रतिदिन 18 लाख लीटर पानी
झांसी रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन औसतन 115 ट्रेनों के 2,250 रेल कोच के टॉयलेट टैंक में 18 लाख लीटर पानी भरा जाता है।

Home / UP News / Railway News: मैसेज से होगा पानी का इंतजाम, रेलवे ने लगाया ‘क्विक वाटर सिस्टम’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो