scriptविकास प्राधिकरण की मनमानी बहुमंजिला इमारत को सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया सीज | Unnao Shuklaganj Development Authority's Arbitrator | Patrika News
उन्नाव

विकास प्राधिकरण की मनमानी बहुमंजिला इमारत को सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया सीज

निर्माण कार्य को उन्नाव विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी करते हैं अनदेखा, भवन तैयार होने के बाद किया जाता है सेटेलमेंट
 

उन्नावJan 30, 2019 / 10:23 pm

Narendra Awasthi

 उन्नाव विकास प्राधिकरण

विकास प्राधिकरण की मनमानी बहुमंजिला इमारत को सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया सीज

उन्नाव. उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की मनमानी चरम पर है। बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग बिना नक्शे व मानक के विपरीत बनकर कर खड़ी हो जाती है और विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी भनक नहीं लगती है। या यूं कहा जाए भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारी व कर्मचारी देख कर मामले को अनदेखा कर देते हैं। सूत्रों के अनुसार उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी भवन स्वामी को पहले स्वयं मकान बनाने की छूट देते हैं और फिर रिफंडेबल चार्ज का हवाला देकर नक्शा पास कर देते हैं। गौरतलब है उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारी आते जाते रहते हैं लेकिन यहां के संबंधित और विभाग में पकड़ रखने वाले बड़े बाबू विगत कई दशक से अपनी कुर्सी पर जमे हैं। जिनके माध्यम से बड़े से बड़े खेल विकास प्राधिकरण में संपन्न हो रहा है।
यूएसडीए की कार्यवाही बनी चर्चा का विषय

उन्नाव रायबरेली मार्ग पर स्थित लुधियाना सुपर सेल कनेक्शन में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारी व कर्मचारी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। भारी पुलिस बल को देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यू डी ए के कर्मचारियों ने भवन के नक्शे की मांग की। बिना नक्शा के बनी बिल्डिंग को उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सीज कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा। उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई चर्चा का विषय बना रहा। बताया जाता है शहर में कई बहुमंजिला इमारतें हैं। जो बिना नक्शा के मानक विहीन बन कर खड़ी हो गई है। शहर में खड़ी बहुमंजिला इमारतें जांच का विषय है। जांच से उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के काले कारनामे बड़े पैमाने पर बाहर आएंगे।

Home / Unnao / विकास प्राधिकरण की मनमानी बहुमंजिला इमारत को सोची-समझी रणनीति के तहत किया गया सीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो