scriptगंगा पुल पर स्कूटी खड़ी कर आत्महत्या का नाटक रचने वाली युवती का सच आया सामने | True story of the girl committed suicide in Ganga | Patrika News

गंगा पुल पर स्कूटी खड़ी कर आत्महत्या का नाटक रचने वाली युवती का सच आया सामने

locationउन्नावPublished: Sep 18, 2018 11:42:12 am

Submitted by:

Narendra Awasthi

तथाकथित पति के साथ रहने के लिए गंगा में कूदकर आत्महत्या करने का रचा नाटक, बिठूर परियर मार्ग पर स्थित गंगा पुल पर स्कूटी खड़ी कर आईटीआई की छात्रा का आत्महत्या करने का मामला, छोड़ गई थी मौके पर सुसाइड नोट हुआ मोबाइल,
 

नाटक रचने वाली युवती का सच आया सामने

iti student

उन्नाव. प्रेमी के साथ भागने के लिए प्रेमिका के द्वारा रचा गया स्वांग पूरे प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया। अपनी स्कूटी को गंगा पुल पर खड़ा कर साथ में सुसाइड नोट छोड़ने वाली आईटीआई की छात्रा को खोजने का पुलिस ने काफी प्रयास किया। लेकिन नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक ने मामले के खुलासे के लिए स्वाट टीम को लगाया। सर्विलांस के माध्यम से मामला खुला और जो कुछ सामने आया उससे प्रेम संबंधों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए एक नया उदाहरण सामने आया। गिरफ्त में आए जोड़े ने बताया कि उन्होंने कानपुर के रावतपुर स्थित मंदिर में शादी कर चुके है। घरवालों की बदनामी से बचाने के लिए उन्होंने यह नाटक रचा था। परंतु राजफास होने के बाद उनकी मंशा धरी की धरी रह गई। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती के सुसाइड नोट से पुलिस काफी परेशान रही। आधा दर्जन नाव व स्टीमर को लगाया गया था। लेकिन युवती का शव नहीं मिला। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच कर रही स्वाट टीम ने सर्विलांस के माध्यम से मामले का खुलासा किया और युवती को उसके तथाकथित प्
ति के साथ गिरफ्तार कर लिया।

विगत 7 सितंबर की घटना

विगत 7 सितंबर को बिठूर परिहार मार्ग पर स्थित गंगा पुल पर स्कूटी खड़ी कर मौके पर सुसाइड नोट छोड़ने वाली शिल्पी यादव (22) पुत्री शिव कुमार यादव निवासी आलमपुर थाना चौबेपुर कानपुर नगर के शव को गंगा से बरामद करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आधा दर्जन नाव, गोताखोरों के साथ स्टीमर भी लगाया गया। कई दिनों तक चले सर्च अभियान के बाद भी पुलिस शव बरामद नहीं कर सकी।

पुलिस अधीक्षक ने स्वाट टीम को लगाया था

पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने घटना के खुलासे के लिए स्वाट टीम को लगाया। जांच के दौरान आईटीआई की छात्रों ने बताया कि शिल्पी यादव के पास एक मोबाइल फोन और है। क्षेत्राधिकारी सफीपुर के अनुसार उक्त मोबाइल को सर्विलांस में लगाकर जानकारी प्राप्त की गई। मिली जानकारी व लोकेशन के आधार पर शिल्पी यादव को कानपुर नगर के कल्याणपुर से उसे बरामद किया। इसके साथ ही मौके से तथाकथित पति निखिल कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन लोगों ने विगत 10 फरवरी 2018 को रावतपुर कानपुर स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली है। इसके बाद कोर्ट मैरिज भी कर लिया है। घरवालों की बदनामी से बचाने के लिए उन्होंने यह नाटक रचा। उपरोक्त घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो