scriptपेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूट की घटना में कानपुर के दो अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार | Revealed - Three arrested including Kanpur's two accused | Patrika News

पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूट की घटना में कानपुर के दो अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

locationउन्नावPublished: Jul 16, 2019 06:39:17 pm

Submitted by:

Narendra Awasthi

– पुलिस अधीक्षक पुलिस लाइन सभागार में किया खुलासा
– पुलिस टीम को ₹20000 से पुरस्कृत करने की घोषणा

पुलिस अधीक्षक

पेट्रोल पंप कर्मी के साथ लूट की घटना में कानपुर के दो अभियुक्त सहित तीन गिरफ्तार

उन्नाव. असोहा में पेट्रोल पंप कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिसमें दो कानपुर के रहने वाले उनके पास से लूट के रुपए व बिना नंबर की पल्सर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली टीम को ₹20000 से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे व क्षेत्राधिकारी भी मौजूद थे।

बिना नंबर की पल्सर बरामद

असोहा पुलिस व स्वामी स्वाट टीम द्वारा वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अदद तमंचा 12 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर बारमद व 1 अदद तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व लूट के 80,000 रूपये बरामद किया है साथ ही उनके पास से बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी मिली है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्द्धन हेतु ₹20,000 के नकद इनाम की घोषणा की गयी।

पकड़े गए अभियुक्तों में

पकड़े गए अभियुक्तों में नायाब अली उर्फ हीरो पुत्र रहीस अली निवासी ग्राम सरसौल थाना महराजपुर जनपद कानपुर नगर, रिंकू उर्फ सुशील यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी दीवान खेड़ा मजरा पहासा थाना असोहा, दीपक यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी भेरमपुर थाना महराजपुर जनपद कानपुर शामिल है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो