scriptलोकसभा चुनाव 2024: उन्नाव में आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, दिया गया चुनाव चिन्ह | Lok Sabha Elections 2024: Unnao seat contest between eight candidates | Patrika News
उन्नाव

लोकसभा चुनाव 2024: उन्नाव में आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, दिया गया चुनाव चिन्ह

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उन्नाव में चौथे चरण का मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। भाजपा, सपा, कांग्रेस प्रत्याशी सहित कुल 8 उम्मीदवार मैदान में है।

उन्नावApr 30, 2024 / 08:12 am

Narendra Awasthi

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha election 2024) उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नाम वापसी की तारीख निकालने के साथ ही प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं‌। इनमें भाजपा, सपा, बसपा प्रत्याशी के साथ दो रजिस्ट्रीकृत राजनीतिक दल और तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। पूर्व सांसद अन्नू टंडन लगातार चौथी बार चुनावी मैदान में है। जबकि साक्षी महाराज लगातार तीसरी बार सांसद बनने की लाइन में लगे हैं। बसपा ने अशोक पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है। निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव चिन्ह भी आवंटित किए गए हैं। ‌
यह भी पढ़ें
 ‘

बाबा’ को मिली जान से मारने की धमकी का मामला, सांसद ने कहा- अखिलेश यादव पर दर्ज हो मुकदमा

उन्नाव संसदीय सीट के लिए आगामी 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा। बीजेपी से मौजूदा सांसद साक्षी महाराज चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि समाजवादी पार्टी से पूर्व सांसद अन्नू टंडन और बसपा से अशोक पांडे को टिकट दिया गया है। इसके अतिरिक्त भारतीय परचम पार्टी से सैफ खान चुनाव मैदान में है। जिनका चुनाव चिन्ह अलमारी है। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से हिमांशु शर्मा को बांसुरी चुनाव चिह्न दिया गया है। ‌

ये हैं निर्दलीय उम्मीदवार 

निर्दलीय उम्मीदवार सैयद सरफराज गांधी को क्रिकेट का ‘बल्ला’ मिला है तो शिव प्रकाश सिंह के लिए ‘सेब’ चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है। तीसरी निर्दलीय उम्मीदवार उमेश को ‘ऑटो रिक्शा’ चुनाव चिह्न दिया गया है।‌ चुनाव चिन्ह के आवंटन के बाद प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है।

Home / Unnao / लोकसभा चुनाव 2024: उन्नाव में आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला, दिया गया चुनाव चिन्ह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो