scriptएलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध | LIC Amrit Bal Yojana: Get guaranteed bonus, loan facility also availab | Patrika News
उन्नाव

एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

एलआईसी की अमृत बाल योजना अपने नाम के अनुरूप बच्चों के लिए अमृत है। जिसमें गारंटी युक्त बोनस मिलता है साथ ही लोन और सरेंडर की भी सुविधा मिलती है।

उन्नावMar 21, 2024 / 04:28 pm

Narendra Awasthi

एलआईसी अमृत बाल योजना

एलआईसी की फायदे योजना

LIC Amrit Bal yojna भारतीय जीवन बीमा निगम की अमृत बाल योजना बच्चों के लिए सबसे अच्छी योजना है। जिसमें प्रवेश की न्यूनतम आयु 30 दिन और अधिकतम आयु 13 वर्ष है। ‌पॉलिसी की खास बात है कि इसमें ₹80 प्रति हजार बोनस की गारंटी है। परिपक्वता की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष है। विकास अधिकारी अमित जायसवाल ने बताया कि इस पॉलिसी में प्रीमियम परित्याग (PWB) का भी लाभ मिलता है। ‌पॉलिसी धारक के न रहने पर प्रीमियम माफ हो जाती है। परिपक्वता (maturity) पर मूल बीमा धन (Basic Sum Assured) के साथ गारंटी कृत बोनस भी मिलता है। अमृत बाल योजना में सरेंडर और लोन की भी सुविधा भी दी गई है। बालिकाओं की पॉलिसी पर लोन लेने की स्थिति में एक प्रतिशत कम ब्याज लिया जाता है।

यह भी पढ़ें

कन्नौज लोकसभा चुनाव 2024: फिर रहने वाली है खास, अखिलेश यादव मैदान में

उदाहरण के साथ अमृत बाल योजना को समझें। राजेश कुमार ने अपने 4 साल के बच्चे के लिए अमृत बाल योजना की पॉलिसी ली। जिसमें 21 साल का टर्म है। जबकि प्रीमियम देने की अवधि 7 वर्ष है।‌ मूल बीमा धन 2 लाख रुपए है। जिसके लिए वार्षिक प्रीमियम 31047 रुपए है। जबकि अर्धवार्षिक 15802 रूपए, तिमाही 7973 रुपए और मंथली 2673 रुपए है।

दूसरे वर्ष से प्रीमियम में आएगी कमी

दूसरे वर्ष से टैक्स में कमी आने के कारण प्रीमियम में भी कमी आ जाती है। जिसमें वार्षिक प्रीमियम 30378 रुपए, अर्धवार्षिक 15462 रुपए, तिमाही 7802 रुपए और मंथली 2616 रुपए प्रीमियम है। इस प्रकार से कुल प्रीमियम 213315 रुपए जमा होगी।

क्या मिलेगा?

परिपक्वता पर गारंटी युक्त बोनस 336000 रुपए मिलेगा। इसके साथ ही मूल बीमा धन (basic sum assured) 2 लाख रुपए है। इस प्रकार 536000 रुपए परिपक्वता पर मिलेंगे। ‌

Home / Unnao / एलआईसी अमृत बाल योजना: मिलता है गारंटी युक्त बोनस, लोन की सुविधा भी उपलब्ध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो