scriptस्व. इंदिरा गांधी ने मातृशक्ति की ताकत का एहसास विश्व समुदाय को कराया – पूर्व सांसद अन्नू टंडन | Congress workers celebrate the birth anniversary of Indira Gandhi | Patrika News
उन्नाव

स्व. इंदिरा गांधी ने मातृशक्ति की ताकत का एहसास विश्व समुदाय को कराया – पूर्व सांसद अन्नू टंडन

पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली प्रियदर्शनी को कांग्रेसी जनों याद कर पुष्पांजलि अर्पित की, हर जगह से निराश दिव्यांगों को पूर्व सांसद का मिला सहारा
 

उन्नावNov 19, 2018 / 06:40 pm

Narendra Awasthi

पूर्व सांसद अन्नू टंडन

स्व. इंदिरा गांधी ने मातृशक्ति की ताकत का एहसास विश्व समुदाय को कराया – पूर्व सांसद अन्नू टंडन

उन्नाव. इन्दिरा गांधी जी ने पूरे विश्व को दिखा दिया था कि भारत की मातृशक्ति में कितनी ताकत है। एक क्षण में पाकिस्तान के दो टुकड़े करने वाली तथा देशों को सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूती देने वाली प्रियदर्शिनी इन्दिरा गांधी की छवि और यादें हम सबके हृदय में सदैव अंकित रहेगी। भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, देश की गौरव स्व इन्दिरा गांधी की 101वीं जयंती पर समारोह में पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने उक्त विचार व्यक्त किया। इस मौके पर जनपद के कांग्रेसजनों ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एकत्र होकर श्रद्धासुमन अर्पित करके जयंती मनाई।

इंदिरा गांधी की योजनाओं ने देश को उन्नति का मार्ग दिखाया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा. सूर्य नारायण यादव जी ने स्व. इन्दिरा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कहा कि इन्दिरा गांधी जी द्वारा लिये गये निर्णयों व योजनाओं ने देश को उन्नति का मार्ग दिया।

पूर्व सांसद ने कहा बचपन से प्रियदर्शनी को अपना आदर्श माना

पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जनपद भर से आये दिव्यांग पात्रों को ट्राई साइकिल भेंट की व बिछिया ब्लाक के इण्टरमीडिएट विद्यालयों में पहुंचकर कक्षा 12 के विद्यार्थियों को सोलर लैम्प वितरित किया। पूर्व सांसद अन्नू टण्डन ने इंदिरा गांधी की जयंती पर उनके द्वारा किये गये सामाजिक कार्यों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि बचपन से इंदिरा गांधी को अपना आदर्श मानकर आगे बढ़ी हूँ। उन्हीं के पदचिन्हों पर चलकर मैं समाज सेवा में अपना पूरा जीवन आत्मसात् कर देना चाहती हूँ।

हर जगह से निराश दिव्यांगों को पूर्व सांसद का मिला सहारा

संस्था द्वारा ट्राई साइकिल पाने पर अनूप कुमार, दिलीप पाठकपुर, रेखा हमीरदेव माखी, जीवा कश्यप शुक्लागंज, मुकेश, शफीख खां बांगरमऊ, जगदीश, फूल कुमारी सरोसी ब्लाक, राम किशोर, धर्मेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र, अंकित, गोकुल सिकन्दर पुर कर्ण ब्लाक, प्रवीण, सालिगराम औरास ब्लाक, रोहित गुप्ता नवाबगंज ब्लाक आदि पात्रों ने ट्राई साइकिल प्रदान की। इस मौके पर दिव्यांगों ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन का आभार व्यक्त करते हुये बताया कि किसी भी तरह की किसी भी माध्यम से सहायता नहीं मिली थी। किन्तु पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को जब अपनी पीड़ा बताई तो उन्होंने तत्काल व्यक्तिगत तौर पर हम सबको ट्राई साइकिल देकर सहायता की।

कार्यक्रम में काग्रेस पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरू टण्डन, अनूप मेहरोत्रा, अमित शुक्ला, वीर प्रताप सिंह, कमल तिवारी, विवेक शुक्ला, सबा अहमद बिमल नारायण मेहरोत्रा, बृजपाल सिंह यादव, मो. सलीम, पुत्ती सिंह, कृपाशंकर बाजपेई, डा. नेहा पाण्डेय, पूजा सिंह, विजय त्रिपाठी, राजीव राजवंशी, प्रदीप राठौर, ओम प्रकाश रावत, अरूण कुशवाहा आदि लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो