scriptसूनी हो गई मां की गोद, एक साथ मौत के मुंह में समां गये दोनों बच्चे, शव से लिपट-लिपट मां को रोते देख सभी के आंखों में भर आये आंसू | brother sister death due to drown in river unnao | Patrika News

सूनी हो गई मां की गोद, एक साथ मौत के मुंह में समां गये दोनों बच्चे, शव से लिपट-लिपट मां को रोते देख सभी के आंखों में भर आये आंसू

locationउन्नावPublished: May 09, 2019 02:05:49 pm

गंगा की रेती में खरबूजे-तरबूज की खेती करने वाले किसान के बेटे और बेटी की गंगा में डूबकर मौत हो गई।

unnao

unnao

उन्नाव. गंगा की रेती में खरबूजे-तरबूज की खेती करने वाले किसान के बेटे और बेटी की गंगा में डूबकर मौत हो गई। एक साथ दो बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोगों ने बताया कि डूबते समय उनकी चीखें सुनकर नजदीकी खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े। गंगा में घुसकर जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। यकीन न होने पर बदहवासी की हालत में सर्वेश दोनों को लेकर पास के एक चिकित्सक तक भी भागे लेकिन डॉक्टर से बच्चों के दम तोड़ जाने की जानकारी ही मिली। पढ़िये प्रदेश की प्रमुख खबरें…

100 इलेक्ट्रिक एसी बसों का टेंडर जल्द

लखनऊ. नगरीय परिवहन निदेशालय ने केंद्र के आर्थिक सहयोग से जो 40 इलेक्ट्रिक एसी सिटी बसें खरीदी थी वे टाटा मोटर्स ने सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी के हवाले कर दी है। अब निदेशालय से ऐसी सिटी बसें अनुबंध पर लेकर ट्रांसपोर्ट कंपनी को सौंपा। इसका आचार संहिता के बाद टेंडर खुलेगा। निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने बताया कि अनुबंध करने वाली कंपनी को राज्य सरकार की ओर से एसी बस की खरीद को 30-30 लाख रुपए की मदद की जाएगी। ऑपरेटर कंपनी बाकी की रकम खरीद पर खुद खर्च करेगी। टेंडर खुलवाने एवं अनुबंध के बाद कंपनी को अनुबंधित सप्लाई के लिए 9 महीने तक का वक्त मिलेगा।

माध्यमिक शिक्षा में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 से

लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 मई से किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई है। अपर शिक्षा निदेशक 31 मई को तबादला सूची जारी करेंगे। विभाग में 2019-20 के लिए तबादला नीति जारी की है। राजधानी लखनऊ और गौतम बुद्ध नगर में तबादले के लिए आवेदन नहीं लिए जाएंगे। हालांकि यहां कार्यरत प्रवक्ता और सहायक अध्यापक दूसरे जिलों में तबादले के लिए आवेदन कर सकते हैं। विकास की दृष्टि से पिछड़े जिले बलरामपुर, फतेहपुर, श्रावस्ती, बहराइच, चंदौली, सिद्धार्थ नगर और चित्रकूट जिलों में शिक्षकों को शिक्षकों की व्यवस्था होने पर ही स्थानांतरित किया जाएगा।

सिपाही भर्ती 2018 में चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 3 जून से

लखनऊ. सिपाही भर्ती 2018 के तहत चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण 26 जून से शुरू होगा। प्रशिक्षण निदेशालय में इसका नया शेड्यूल जारी किया है। पहले 29 अप्रैल से प्रशिक्षण शुरू होना था लेकिन चरित्र सत्यापन व मेडिकल टेस्ट पूरा ना हो पाने के कारण समय बढ़ाया गया है। प्रदेश में प्रशिक्षण निदेशालय के एक अधिकारी ने बताया कि कई जिलों से चरित्र सत्यापन और मेडिकल को लेकर विलंब था। इसे देखते हुए स्थापना में प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है। सिपाही भर्ती 2018 में 41520 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की गई थी।

कानपुर आगरा मेट्रो के टेंडर जल्द

लखनऊ. कानपुर व आगरा मेट्रो के निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन में इसके लिए दोनों शहरों में डिप्टी चीफ इंजीनियर की तैनाती कर दी है। इन्होंने जमीन अधिग्रहण का एलाइनमेंट निर्धारित करने का काम शुरू कर दिया है। दोनों शहरों के लिए अन्य अधिकारियों व विशेषज्ञ इंजीनियरों की भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। कानपुर मेट्रो के लिए प्रतिनियुक्ति पर ही अधिकारियों की भर्ती होगी। आचार संहिता खत्म होने के बाद लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन कानपुर व आगरा मेट्रो रेल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर देगा।

ट्रेंडिंग वीडियो