scriptशगुन की मटकियों में ऐसी चीज लेकर पहुंचे बाराती, देखते ही भड़की दूल्हन ने शादी से किया इनकार | Bride refused to marry after seing shagun | Patrika News

शगुन की मटकियों में ऐसी चीज लेकर पहुंचे बाराती, देखते ही भड़की दूल्हन ने शादी से किया इनकार

locationउन्नावPublished: May 22, 2019 02:02:16 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

– बिना दूल्हन के लौट गई बारात- उन्नाव जिले के कोतवाली क्षेत्र का मामला- शगुन की मटकियों के कारण शादी टूटना इलाके में बना चर्चा का विषय- कोतवाल बोले- उन्हें मामले की जानकारी नहीं है

Bride refused to marry

शगुन की मटकियों में ऐसी चीज लेकर पहुंचे बाराती, देखते ही भड़की दूल्हन ने शादी से किया इनकार

उन्नाव. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार शाम एक गांव में बारात आई थी। द्वारचार सहित कई शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं, अन्य रस्में पूरी की जा रही थीं। एक रस्म के तहत वर पक्ष की तरफ से आई मटकियों को खोला जाना था। मोहल्ले की महिलाएं बेहद उत्साहित थीं। मटकियां खोली गईं तो उनमें लाई, चूड़ी और अन्य शगुन की चीजों की बजाय कोयला और हल्दी की गांठें निकलीं। शगुन की मटकियों में कोयला और हल्दी निकलने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई। वधू पक्ष के लोग टोना-टोटका की बात करने लगे। दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया।
दूल्हन के शादी से इनकार करते ही हंगामा मच गया। दोनों पक्षों में सुलह-समझौते को लेकर पंचायत शुरू हुई। रात से लेकर सुबह तक कोशिशें होती रहीं। लड़की को भी समझाने की कोशिश की गई, जब वह नहीं मानी तो बारात बिना दूल्हन के वापस लौट गई। कोतवाल अतुल तिवारी ने बताया कि ऐसा मामला उनके संज्ञान में नहीं है। फिलहाल, शगुन की मटकियों से कोयला और हल्दी निकलने के बाद शादी टूटने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो