मलेशिया में स्वर्ण पदक जीतते ही चहक उठे आनंद शर्मा
By: Hariom Dwivedi
Published On:
एशिया पैसिफिक मास्टर्स गेम्स प्रतियोगिता 2018 मलेशिया के पिनांग शहर में चल रही है...
उन्नाव. मलेशिया के पिनांग शहर में चल रही एशिया-पैसिफिक मास्टर गेम्स प्रतियोगिता में उन्नाव के आनंद शर्मा ने 5 हजार मीटर वॉक प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया किया। उन्नाव के आवास विकास कॉलोनी निवासी आनंद वर्मा के पहला स्थान प्राप्त करते ही घर में खुशी और हर्षोल्लास छा गया। एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। आनंद शर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस लखनऊ में कार्यरत हैं।
Published On: