scriptकांग्रेस से तिलकराज,भाजपा से सतीलाल बागी | Tilakraj from Congress, Satilal rebel from BJP | Patrika News
उमरिया

कांग्रेस से तिलकराज,भाजपा से सतीलाल बागी

नामांकन की अंतिम तिथि को डॉ. ध्यान सिंह और ज्ञानवती ने भरा पर्चा

उमरियाNov 10, 2018 / 05:49 pm

ayazuddin siddiqui

Tilakraj from Congress, Satilal rebel from BJP

कांग्रेस से तिलकराज,भाजपा से सतीलाल बागी

उमरिया. नामांकन के अंतिम दिन काफी गहमागहमी रही। कई लोगों ने नामांकन भरा। शुक्रवार को कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार भी नामांकन करने पहुंचे। इसके अलावा कांग्रेस से बागी तिलकराज सिंह और भाजपा के बागी सतीलाल भी नामांकन दाखिल करने पहुंचे।
बांधवगढ़ से कांग्रेस ने डा. ध्यान सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। डा. ध्यान सिंह ने शुक्रवार को अपना पर्चा दाखिल किया। मानपुर से कांग्रेस ने पहले तिलकराज को बाद में ज्ञानवती को अपना उम्मीदवार घोषित किया। शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञानवती और कांग्रेस से बागी हुए तिलकराज भी पर्चा
भरने के लिए पहुंचे।
इन्होंने भी भरा पर्चा : जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र बांधवगढ से 10 अभ्यर्थियों ने 11 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। विधानसभा मानपुर में 11 अभ्यर्थियों ने 14 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। 9 नवंबर को बांधवगढ से 7 अभ्यर्थियों ने सात नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। इनमें भारतीय राष्ट्रीय कंाग्रेस पार्टी से ध्यान सिंह पिता खज्जू सिंह ग्राम देवगवां, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से राम मिलन बैगा, सपाक्स से सरजू कोल, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से विजय सिंह निर्दलीय उम्मीदवारों में सतीलाल, झमुआ कोल आम आदमी पार्टी से कृष्ण कुमार ने नामांकन भरे हैं।
इसके पूर्व 3 अभ्यर्थियों द्वारा 4 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे ।बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अंतिम रूप से 10 अभ्यर्थियों ने 11 नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफीसर के समक्ष दाखिल किए हैं। विधानसभा क्षेत्र मानपुर से 11 अभ्यर्थियों ने 14 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए। नाम निर्देशन पत्र भरने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त प्रेक्षक डा ओम प्रकाश उपस्थित रहे।
9 नवंबर को नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी से मीना सिंह ने फिर से एक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया। इसके अलावा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से जामवती उर्फ ज्ञानवती दो नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए। सपाक्स पार्टी से अन्नू कोल पिता हजारी लाल कोल ग्राम बरदौंहा पोस्ट चिल्हारी तहसील मानपुर , पीपुल्स पार्टी से लक्ष्यपति सिंह, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से देवलाल सिंह टेकाम जन सम्मान पार्टी से राम प्रसाद बैगा पिता रामू बैगा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में तिलकराज सिंह श्यामलाल बैगा ने नामांकन भरा। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मुनीश्वर सिंह मार्को, आम आदमी पार्टी से रामकरण कोल ने नामांकन भरा। बहुजन समाज पार्टी से रेखा कोल ने नामांकन दाखिल किया।

Home / Umaria / कांग्रेस से तिलकराज,भाजपा से सतीलाल बागी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो