scriptप्रथम टीका लगाकर छात्रा को एमआर मुक्ति का दिया प्रमाणपत्र | The first vaccine has given the certificate of MR freedom to the stude | Patrika News

प्रथम टीका लगाकर छात्रा को एमआर मुक्ति का दिया प्रमाणपत्र

locationउमरियाPublished: Jan 15, 2019 10:42:56 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पहल: मीजल्स और रूबेला बच्चों को बचाने के लिए शुरू किया गया अभियान

The first vaccine has given the certificate of MR freedom to the stude

प्रथम टीका लगाकर छात्रा को एमआर मुक्ति का दिया प्रमाणपत्र

उमरिया. गम्भीर एवं घातक संक्रामक बीमारियों मीजल्स (खसरा) और रूबेला से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन स्थानीय शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में किया समारोहपूर्वक गया। जिसमें विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को इन घातक बीमारियों से बचाव औऱ रोकथाम के सम्बंध में विस्तारपूर्वक बताया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ बीकेप्रसाद, डॉ संजय श्रीवास्तव प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, विकासखण्ड शिक्षा स्रोत समन्वयक धनेंद्र तिवारी और नगर निरीक्षक नरेन्द्र पाल ने किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से बीपीएम रेखा बाधवानी, बीसीएम राजेन्द्र वर्मा, सेक्टर सुपरवाइजर ओपी शुक्ला, ब्लॉक हेल्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनील द्विवेदी, एएनएम नीलम, रानी पटेल, ज्योति गुप्ता, देवकीनंदन पटेल संबंधित आशा कार्यकर्ता एवं शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षकगण, वार्ड बॉय विवेक भट्ट आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एमआर यानी खसरा और रूबेला वायरस के संक्रमण के संबंध में उपस्थित छात्राओं को सेक्टर सुपरवाइजर एवं सम्बंधित स्वास्थ्य विभाग के जानकारों ने विस्तृत जानकारी प्रदान की। मीजल्स और रूबेला जैसी बीमारियों से रोकथाम हेतु समूचे मध्यप्रदेश में15 जनवरी से अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को एमआर का पीड़ा रहित टीका लगाया जाएगा। इस वृहद टीकाकरण अभियान को लेकर जन जागरूकता फैलाने में आमजनमानस के सहयोग की अपील बीएमओ डॉ प्रसाद ने की। इसी सन्दर्भ में उक्त कार्यशाला का आयोजन आज कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। अभियान के पहले चरण में स्कूल और आंगनबाडिय़ों में टीके लगाए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को टीका लगाएगी, जिससे कोई बच्चा छूट न जाए।
कलेक्टर ने जिला अस्पताल उमरिया में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की
आज 15 जनवरी को कलेक्टर अमर पाल सिंह ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर रूबेला मीजल्स टीकाकरण अभियान की शुरूआत की। उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की कि सभी लोग अपने बच्चों को निमोनिया, मीजल्स , बहरापन, अंधत्व आदि बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेशव्यापी टीकाकरण अभियान में सहभागी बनें। कलेक्टर ने कहा कि पहले 15 दिन जिले की सभी प्राथमिक शालाओं में टीकाकरण अभियान संचालित किया जाएगा। जिसके लिए स्कूलवार दल गठित किया गया है। इसके साथ ही 15 दिन बाद आंगनबाडी केन्द्रों में अभियान संचालित किया जाएगा। बताया कि अभियान के तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। मंगलवार को पहले दिन जिले की 25 प्राथमिक शालाओं में रूबेला मीजल्स टीकाकरण अभियान संचालित किया गया। जिसमें प्राथ.मा., हाई से. खिचकडी, प्रा.शा. हा.से. गहिराटोला, प्रा.शा. मा.शा. गल्र्स बकेली, मा.शा. बकेली, हा.से. बडवाही, माशा सलैया-1, हासे सलैया-1, प्राशा डोंगरी टोला सहित 25 स्कूल शामिल है।
हाईस्कूल के बच्चों को लगाया टीका
घुनघुटी. हाई स्कूल के बच्चों को एम आर का टीका लगाया गया, वहीं बच्चों को खसरा और रूबेला के संक्रमण से बचने के लिए जिले भर में 15 जनवरी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। घुनघुटी ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों में लगभग 2120 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर वी के जैन ने बताया कि पाली ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को लगभग 16 से 20 स्कूलों के बच्चों को एम आर का टीका लगाया गया। बच्चों को टीका लगाने के बाद आधा घंटे तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया। उन्होंने कहा है कि बच्चों को टीका लगाना जरूरी है। अभिभावकों को अपने बच्चों को यहां टीका जरूर लगवाएं। वहीं एकलव्य आदिवासी उच्चतर माध्यमिक शाला बरबपुर मेंं एसडीएम पाली दीपक चौहान ने आयोजन का उद्घाटन किया। एएनएम, बीएमओ पाली विकासखंड, कार्यक्रम प्रबंधक ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर, खंड विस्तार प्रशिक्षण एवं एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ वी के जैन, डॉ जियाउद्दीन खान एवं समस्त टीकाकरण प्रशिक्षण अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो