script

इस नदी की सफाई के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी कर रहे श्रमदान

locationउमरियाPublished: May 25, 2019 11:52:17 am

Submitted by:

Ramashankar mishra

नदी जीर्णोद्धार अभियान के तहत की जा रही साफ-सफाई

Shramdan is doing all the staff to clean the river.

इस नदी की सफाई के लिए सभी अधिकारी कर्मचारी कर रहे श्रमदान

उमरिया. नगर की जीवन रेखा उमरार नदी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु व्यापक जन समर्थन प्राप्त हो रहा है। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी द्वारा शुरू किए गए जल संरक्षण अभियान को उमरिया जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जन समर्थन मिलने से यह अभियान महा अभियान के रूप में बदलता जा रहा है। कलेक्टर स्वयं अभियान को गति देने हेतु नियमित रूप से श्रमदान कर रहे है। विभिन्न विभागों के अमले द्वारा भी नियत तिथि में सुबह एवं शाम की पाली में श्रमदान किया जा रहा है। इस अभियान को गति देने हेतु नपा उमरिया ,जन अभियान परिषद तथा विभिन्न विभाग के शासकीय सेवक के साथ ही नगरवासी भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है। जिले के उन क्षेत्रों में भी जल संरक्षण कार्यक्रम के तहत तालाबों के जीर्णोद्धार नदियों के पुनर्रोद्धार तथा कुंओं के जीर्णोद्धार के काम संचालित किए जा रहे है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक शिक्षा विभाग तथा जन अभियान परिषद, सायं 4 बजे से 6 बजे तक स्वास्थ्य विभाग एवंज न अभियान परिषद के द्वारा श्रमदान किया गया। इसी तरह शनिवार को प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जन अभियान परिषद अपरान्ह 4 बजे से 6 बजे तक खाद्य विभाग, सहकारिता, नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा श्रमदान किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो