script

चुनाव के चलते शराब के अवैध कारोबार पर नजर

locationउमरियाPublished: Feb 19, 2019 12:24:31 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए गठित की विशेष टीम

लोकसभा चुनाव 2019 : ये तो शाम की दवाई है, पुलिस ने इसी पर नजर गड़ाई है

sharab

उमरिया. लोक सभा के आम निर्वाचन 2019 मे अवैध रूप से मदिरा भण्डारण , वितरण एवं अन्य दुरूपयोग को रोकने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमर पाल सिंह ने दल का गठन किया है। जिसमें दल क्रमांक 1 में पतरस बडा सहायक जिला आबकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनके सहयोग हेतु रामचरण तिवारी, मुकेश कुमार पटेल, अवध प्रताप सिंह बघेल को तैनात किया गया है। इसी तरह दल क्रमांक 2 मे विजय सिंह, विद्या सिंह, केसरी चंद्र बर्मन तथा कविता सिंह को सहयोग हेतु तैनात किया गया है। यह दल अवैध मदिरा अथवा अन्य मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु कार्यवाही करेंगे।
अंग्रेजी शराब जब्त
कोतवाली थाना अंतर्गत सोसायटी की दुकान के पास से अंग्रेजी शराब ब्लेन्डर स्प्राइड 06 नग, बोकार्डी रम 05 नग, मैजिक मुमेन्ट 06 नग , गोवा 06 नग , एमडी 06 नग ,रायल चैलेंज व्हीस्की 06 नग कुल 59 पाव, हन्टर बीयर 12 नग कुल कीमती 13050 रूपये की शराब जप्त की गई है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ 34 ए आब. एक्ट के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
महुआ लाहन जब्त
आबकारी विभाग के गठित दल द्वारा 50 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा 575 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी एस के उरांव ने बताया कि नंद किशोर यादव तथा शांति बाई निवासी अमहा के कब्जे से 20 किग्रा लाहन एवं तीन लीटर हाथ मदिरा, लाल, देवकी एवं मैकी सिंह निवासी औढेरा के कब्जे से क्रमश: 15, 12, 13 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा गीता कोल , अंजू कोल के कब्जे से क्रमश: 15 किलोग्राम लाहन एवं तीन लीटर हाथ भट्टी मदिरा व मुन्नी बाई, श्याम लाल निवासी गोवर्दे, राम फल निवासी रक्सा के कब्जे से 40 किग्रा महुआ लाहन , चार लीटर हाथ भट्टी तथा 300 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर कुल 14 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो