script

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के गाईडो ने चरण गंगा में किया श्रमदान

locationउमरियाPublished: Oct 13, 2019 12:54:49 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

कचरा संग्रहण होने से फैल रहा था प्रदूषण

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के गाईडो ने चरण गंगा में किया श्रमदान

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के गाईडो ने चरण गंगा में किया श्रमदान

उमरिया. बाधंवगढ टाइगर रिजर्व की पहचान देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में सुमार है। यह नेशनल पार्क देश के सबसे घने बाघ वाला टाइगर रिजर्व है। यहाँ देश के ही नही विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पर्यटन के लिए आते है । वर्षात के दौरान 30 जून से पार्क पर्यटन के लिए बन्द हो जाता है जो एक अक्टूबर को फिर खुलता है। पार्क में पर्यटन गतिविधि शुरू हो चुकी है। पर्यटन के दौरान यह बात सामने आई कि पार्क के भीतर बहने वाली चरण गंगा के आसपास काफी कचरा संग्रहित हो जाने से प्रदूषण फैल रहा है। पर्यटको को भी असुविधा हो रही है। पर्यटकों को जिप्सी में घुमाने वाले गाइडों ने श्रमदान कर चरण गंगा की, सफाई का निर्णय लेकर अमलीजामा पहनाया। जिसमें पर्यटकों एवं पार्क प्रवंधन के लोगों ने भी सहयोग किया। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में प्रेरणा दायी पहल कर समाज को अपने कार्य स्वयं करने का संदेश दिया।

ट्रेंडिंग वीडियो