scriptकुएं में खटिया डालकर चीतलों को निकाला गया बाहर | Chats were removed by putting citrus in the well | Patrika News

कुएं में खटिया डालकर चीतलों को निकाला गया बाहर

locationउमरियाPublished: May 12, 2019 12:01:27 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

पानी की तलाश में कुएं में गिर गए थे दो चीतल

Chats were removed by putting citrus in the well

कुएं में खटिया डालकर चीतलों को निकाला गया बाहर

उमरिया. गर्मी के इन दिनो में जानवरों को भी जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जंगली क्षेत्रो के जल स्त्रोत सूखने की स्थिति मे यह जानवर रिहायसी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं। जहां वह किसी ने किसी हादसे का शिकार हो रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला शनिवार को प्रकाश में आया है। जहां पानी की तलाश में भटकते-भटकते दो चीतल गांव में एक कुएं के पास पहुंच गए। जहां वह हादसे का शिकार हो गए और कुएं में जा गिरे। बताया जा रहा है कि जिले के घुनघुटी वन परिक्षेत्र अंतर्गत शनिवार को दो चीतल कुएं में गिर गए। जिन्हे रेस्क्यू कर सही सलामत कुएं से बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार घुनघुटी वन परिक्षेत्र के बकेली में कुएं में दो चीतलों के गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पर मोहन आरसे आरओ शहडोल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होने रेस्क्यू कर चीतलों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अमरलाल, मन्नू बैगा, सुनील बैगा खटिया डालकर कुएं में उतरे। जिसके बाद चीतलों को खटिया के माध्यम से कुएं से बाहर निकाला गया। जिसके बाद दोनो चीतलों को जंगल में छोंड़ दिया गया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं पानी की तलाश में दोनो चीतल यहां पहुंचे होंगे। जहां पानी पीने के फेर में दोनो चीतल कुएं में गिर गए। जिसके बाद रेस्क्यू टीम की मेहनत सफल हुई और दोनो चीतलों को सही सलामत कुएं से बाहर निकालकर जंगल में छोंड़ दिया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो