script

शाखा प्रबंधक सहित चार पर 2 करोड़ 32 लाख गबन का आरोप

locationउमरियाPublished: Feb 21, 2019 01:03:33 pm

Submitted by:

shivmangal singh

शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, आरोपियों की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार का इनाम

uamaria

शाखा प्रबंधक सहित चार पर 2 करोड़ 32 लाख गबन का आरोप

उमरिया. शाखा प्रबंधक सेवा सहकारी समिति पड़वार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगभग 2 करोड़ 32 लाख के गबन की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिसका शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामले में इंदवार पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी कराने या फिर सटीक सूचना देने वाले को पांच-पांच हजार रुपए इनाम की भी घोषणा की गई है। पुलिस अधीक्षक उमरिया डा. असित यादव ने बताया कि फरियादी दशरथ प्रसाद शुक्ला शाखा प्रबंधक मर्यादित पड़वार द्वारा इस आशय की शिकायत दर्ज कराई गई थी कि वर्ष 2010- 11 से वर्ष 2015- 16 तक शासकीय राशि दो करोड़ 25 लाख 32 हजार 947 का गबन किया गया है। करोड़ों की शासकीय राशि गबन का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। उनकी गिरफ्तारी कराने वाले , या सटीक सूचना देने वाले को पांच पांच हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
इन पर लगाए आरोप
करोड़ों की शासकीय राशि गबन के मामले में दशरथ प्रसाद शुक्ला शाखा प्रबंधक मर्यादित पड़वार द्वारा चार आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें रमेश प्रसाद सिंह शाखा प्रबंधक
मर्यादित सेवा सहकारी समिति इंदवार, राम नरेश द्विवेदी पिता सुग्रीव राम द्विवेदी निवासी कुडी चौकी अमरपुर, प्रदीप द्विवेदी पिता दामोदर द्विवेदी निवासी मुडगुडी चौकी अमरपुर व आयोध्या प्रसाद
नामदेव पिता विशाली नामदेव निवासी बेल्दी चौकी अमरपुर का नाम शामिल है।
मामला हुआ पंजीबद्ध
थाना इंदवार जिला उमरिया में अपराध क्रमांक 54/18 धारा 420, 409, 34 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना के दौरान से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी लगातार पता तलाश की जा रही है किंतु गिरफ्तारी नही की जा सकी हैं। पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा उक्त आरोपियों के गिरफ्तारी की सटीक सूचना देने, बंदी कराने पर प्रत्येक आरोपी पर पांच -पांच हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया है। ईनाम वितरण में पुलिस अधीक्षक उमरिया का निर्णय अंतिम होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो