scriptघर में घुसा काला नाग, वन विभाग ने पकड़ा | Black nag rammed into the house, Forest department caught | Patrika News

घर में घुसा काला नाग, वन विभाग ने पकड़ा

locationउमरियाPublished: Jul 15, 2019 12:10:02 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

एक्सपर्ट ने डिब्बे में बंद कर सुरक्षित स्थान में छोंड़ा

Black nag rammed into the house, Forest department caught

घर में घुसा काला नाग, वन विभाग ने पकड़ा

उमरिया. मानपुर मुख्यालय के बाईपास रोड स्थित एक माकान में बडे भयानक काला सर्प दिखने की जानकारी वन विभाग को फोन के माध्यम से सूचना मिली। जिस पर वन विभाग में सर्प पकडने में एक्सपर्ड को सूचना देते हुए मौके से तत्काल एक टीम रवाना की गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के वागेन्द्र त्रिपाठी व पप्पू वर्मा ने भारी मशक्कत के बाद जहरीले सर्प को अपने कब्जे में लिया और उसे एक संदूक में कैद कर लिया। सर्प पकडने में एक्सपर्ड वन विभाग में कार्यरत पप्पू वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की यह बहुत ही पुराना सर्प है जो कई वर्षों से यहां रहता रहा होगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि बारिश के कारण अपना ठिकाना बदलने के चक्कर मे वह घर मे जा घुसा। गनीमत रही कि उक्त घर मे निवासरत किसी को कोई नुकसान नही पहुंचाया और समय रहते कब्जे में ले लिया गया। जिसकी लम्बाई करीब पांच फिट के आस पास है उक्त काला नाग भारी जहरीला प्रजाति का है। जिसके काटने से बच पाना संभव नहीं होता जिसे कब्जे में ले लिया गया है और समय रहते जंगल मे किसी सुरक्षित स्थान पर छोड दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो