scriptट्रेड आरक्षक पर दैहिक शोषण का आरोप, नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत | Accusation of physical exploitation on Trade guard | Patrika News

ट्रेड आरक्षक पर दैहिक शोषण का आरोप, नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत

locationउमरियाPublished: Apr 18, 2019 10:57:00 am

Submitted by:

amaresh singh

आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Accusation of physical exploitation on Trade guard

ट्रेड आरक्षक पर दैहिक शोषण का आरोप, नाबालिग की संदिग्ध हालत में मौत

उमरिया। नाबालिक का दैहिक शोषण किए जाने के आरोप में पुलिस ने ट्रेड आरक्षक को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक दो वर्ष से नाबालिक का दैहिक शोषण कर रहा था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद हरकत मे आई पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। अति संवेदनशील इस मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी आरक्षक वीरेंद्र सिंह पिता लामू सिंह परस्ते निवासी अनूपपुर (करनपठार) के विरुद्ध अपराध क्र 165/19 धारा 363, 366 ए, 376(2) (एन) , 506 ताहि, 3/4 पाक्सो एक्ट, लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर आरोपी आरक्षक की गिरफ्तारी की है। इस मामले में बताया जाता है कि आरोपी आरक्षक मुख्यालय स्थित पुलिस प्रशिक्षण शाला में ट्रेड आरक्षक (कुक) के रूप में पदस्थ रहा है। इस बीच पिछले 2 वर्षों से वह लगातार नाबालिक के सम्पर्क में रहा, और उसका दैहिक शोषण करता रहा। जिसके बाद हाल ही में नाबालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में उसके घर ग्राम मनेरी थाना करन पठार जिला अनूपपुर में मौत हो गई। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। नाबालिक की मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अज्ञात जहर के सेवन से नाबालिक की मौत हुई है। वास्तविकता क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा। पीएम रपोर्ट व पुलिस की जांच के बाद ही नाबालिक की मौत के रहस्य से पर्दा उठ पाएगा। बहरहाल पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार करते हुए उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है। वहीं ऐसे गम्भीर अपराधों के मामले में पुलिस कर्मी की संलिप्तता से बेस्ट पोलिसिंग की दिशा में प्रगतिशील पुलिस विभाग की साख पर एक बड़ा बट्टा है। हालांकि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने आनन-फानन में आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो