script

ठेकेदार के साथ काम करने वाले मजदूरों ने ही 40 बोरी सीमेंट कर ली चोरी, ऐसे पकड़ाए आरोपी

locationउज्जैनPublished: Feb 22, 2019 11:04:51 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी को पकडकऱ 27 सीमेंट की बोरी की जब्त

patrika

police,Ujjain,theft,contractor,nagda,the laborers,

नागदा. गांव किराडिय़ा में प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत पुलिया का काम किया जा रहा है। बुधवार की दरमियानी रात को यहां से करीब 40 बोरी सीमेंट चोरी चली गई। सुबह ठेकेदार के कर्मचारियों ने अपने यहां काम करने वाले मजदूरों के घर की तलाशी ली तो चोरी गई सीमेंट की बोरियों में से 27 बोरी मिल गई। ठेकेदार के कर्मचारी की शिकायत पर मंडी पुलिस ने दो लोगों को पकड़ कर चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। गांव किराडिय़ा में ठेकेदार सत्यनारायण पाटवाला की कंपनी प्रधानमंत्री सडक़ योजना के तहत पुलिया निर्माण का कार्य कर रही है। बुधवार रात को यहां से करीब 40 सीमेंट की बोरिया चोरी चली गई। छानबीन करने पर पता चला की चोर ठेकेदार के यहां काम करने वाले मजदूर कमल और नाहर सिंह ही हैं। दोनों आरोपियों के घर की जब तलाश ली गई तो कमल के घर से चोरी गई सीमेंट की बोरियों में से 27 बोरी मिल गई। अब पुलिस शेष बोरियों जब्त करने के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
दरअसल अगर चोरी की गई बोरियों में एक बोरी फटी नहीं होती और उसमें से सीमेंट बिखरी नहीं होती तो शायद चोर इतनी जल्दी हाथ नहीं लगते। हुआ यूं कि जिन सीमेंट की बोरियों पर आरोपियों ने हाथ साफ किया उनमें से एक बोरी फटी होने के कारण पूरे रास्ते में सीमेंट बिखरी पड़ी थी। जब सुबह ठेकेदार के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी लगी और जब वह जिस रास्ते पर सीमेंट बिखरी पड़ी थी उस रास्ते पर गए तो वह सीधे अपने यहां मजदूर करने वाले कमल के घर पर पहुंच गए और वहां उन्हे वह सीमेंट की बोरियां भी मिल गई जो चोरी हो गई थी। पूछताछ करने पर कमल ने अपने साथी नाहर सिंह का नाम भी बता दिया। दोनों आरोपी को पकडकऱ पुलिस के हवाले कर देने के बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो