scriptविधायक ने कलेक्टर से मिलकर रख दी यह मांग | Obstacles in millions of approved works | Patrika News

विधायक ने कलेक्टर से मिलकर रख दी यह मांग

locationउज्जैनPublished: Feb 09, 2019 12:35:58 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

करोड़ों के स्वीकृत कामों में रुकावट, विभागों में असमन्वय व अधिकारियों के रुचि नहीं लेने से परेशानी

patrika

MLA,collector,Ujjain,millions,mohan yadav,obstacles,

उज्जैन। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्कूल-आंगनवाड़ी भवन, मलखंभ अकादमी सहित अन्य कुछ प्रोजेक्ट स्वीकृत हो जाने के बावजूद भूमि आवंटन या इससे संबंधी विवाद होने से अटके हुए। इन आधा दर्जन समस्याओं को लेकर विधायक मोहन यादव प्रतिनिधि मंडल के साथ कलेक्टर शशांक मिश्रा से उनके दफ्तर में मिले। उन्होंने स्कूल, आंगनवाड़ी के लिए भूमि आवंटन, स्वीकृत हो चुका मॉडल स्कूल निर्माण कराने तथा बिनोद-मिल, इंदौर टैक्सटाइल्स, श्री सिंथेटिक में कार्यरत कर्मचारियों का बकाया भुगतान करवाए जाने की मांग की।
विधायक यादव के साथ माझी समाज के लोग भी मौजूद थे। कलेक्टर से चर्चा में उन्होंने कहा कि माझी समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी करने में बाबुओं द्वारा आनाकानी की जाती है। इस कलेक्टर ने कहा कि वे जिलेभर में इस आशय के निर्देश जारी कर देंगे। शिप्रा लोक संस्कृत समिति अध्यक्ष नरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष आनंद खींची, कपिल यार्दे, दिनेश रायकवार, काशीराम, बसंत रायकवार, दीपक, महेंद्र आदि मौजूद रहे।
ये बताई प्रमुख समस्या व रुकावट
मक्सी रोड स्थित आइटीआई की नवीन बिल्डिंग का ठेकेदार से एग्रीमेंट करवा कर वर्क ऑर्डर जारी कराया जाए। टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है।
उज्जैन पुलिस की ओर से जवाहर नगर में स्कूल निर्माण में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। यहां छात्र हित में स्कूल निर्माण करवाया जाए।
मक्सी रोड पुलिस ट्रेनिंग स्कूल व मक्सी रोड़ से जुड़ी विभिन्न कॉलोनियों को फिडर लाइन से जोडऩे के लिए एमपीइबी से स्वीकृति दिलाई जाएं।
लक्ष्मीनगर स्थित बीमा अस्पताल परिसर का लोकल ऑफिस भवन जर्जर हो गया है। यहां असामाजिक तत्व बैठकर नशा करते हैं, जिससे आसपास के रहवासी परेशान हैं। जगह तुड़वाकर जमीन सुरक्षित किया जाए।
आचार संहिता के कारण न रुके कालिदास समारोह व विक्रमोत्सव
विधायक यादव ने कलेक्टर शशांक मिश्रा से कहा कि विधानसभा चुनाव में आचार संहिता के कारण एक बार कालिदास समारोह स्थगित हो चुका है ऐसी स्थिति पुन: लोकसभा चुनाव के कारण बन सकती है। ये शहर के गौरव का विषय है इसलिए इस आयोजन को आचार संहिता के दायरे में रहकर करवाया जाए। वहीं विक्रमोत्सव को भी आचार संहिता के दायरे में रहकर करवाया जा सकता है। उन्होंने पूर्व में विक्रमोत्सव आयोजन एेसी स्थिति में होने संबंधी जानकारी भी उन्हें दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो