scriptवायरल का नया ट्रेंड: 15 दिन में भी खांसी खत्म नहीं हो रही, शरीर कमजोर हो रहा | New viral trend: Cough is not ending even in 15 days | Patrika News
उज्जैन

वायरल का नया ट्रेंड: 15 दिन में भी खांसी खत्म नहीं हो रही, शरीर कमजोर हो रहा

बुखार दूर होने के बाद भी मरीज खांसी से बेहाल हो रहे, कफ और खराश की समस्या लंबे समय तक दूर नहीं हो रही

उज्जैनFeb 19, 2024 / 01:52 pm

aashish saxena

New viral trend: Cough is not ending even in 15 days

वायरल का नया ट्रेंड: 15 दिन में भी खांसी खत्म नहीं हो रही, शरीर कमजोर हो रहा

उज्जैन.

मरीजों में वायरल का नया ट्रेंड मिल रहा है। वायरल से पीडि़त अधिकांश मरीजों का बुखार तो ७ से १० दिन में ठीक हो रहा है लेकिन खांसी 15 दिन में भी खत्म नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही कमजोरी भी लंबे समय तक मरीज के शरीर में बन रही है।

मौसम में बदलाव के चलते अस्पतालों में अभी भी वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है। इनमें भी अधिकांश मरीजों को पूरी तरह स्वस्थ होने में लंबा समय लग रहा है। विशेषकर खांसी की समस्या दूर होने में तीन सप्ताह या इससे भी अधिक समय लग रहा है। चिकित्सक भी इसका कारण समय नहीं पा रहे हैं। इधर १५ दिन से अधिक समय तक लगातार खांसी की समस्या रहने से मरीज के शरीर पर काफी बूरा असर पड़ रहा है। कई मरीजों को अधिक खांसने के कारण एक सप्ताह बाद फेफड़ो में हल्का दर्द भी महसूस होने लग रहा है। इसके अलावा शरीर में कमजोरी बढ़ रही है जिसे दूर होने में भी अधिक समय लग रहा है।

कफ व गले में खराश

वायरल के सामान्य मरीजों को भी खांसी के साथ लंबे समय तक कफ और खराश की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मरीजों को उपचार चलने के बावजूद बार-बार हल्की खांसी, ठस्के, गले में इन्फेक्शन की समस्या लंबे समय तक बन रही है।

यह करें मरीज

– वायरल होने पर समस्या बढऩे न दें और चिकित्सक से परामर्श लें।
– पीने में हल्के गर्म पानी का उपयोग करें।
– ठंडी तासीर की खाद्य व पेय पदार्थ के उपयोग से बचें।
– मास्क का उपयोग करें ताकि दूसरों को इन्फेक्शन से बचाने के साथ ही बाहरी धूल कण-प्रदूषण से बच सकें।

इनका कहना

वायरल के मरीज बढ़े हैं। इनमें खांसी की समस्या खत्म होने में अधिक समय लग रहा है। मरीज दवाईयों के नियमित सेवन के साथ मास्क का भी उपयोग करें।
– डॉ. विजय गर्ग, हृदयरोग विशेषज्ञ

Hindi News/ Ujjain / वायरल का नया ट्रेंड: 15 दिन में भी खांसी खत्म नहीं हो रही, शरीर कमजोर हो रहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो