scriptमहापौर प्रतिभा सह स्वच्छता सम्मान समारोह : पढ़ें शहर के ये लोग हुए सम्मानित | Mayor Pratibha Co Sanitary Honor Ceremony: these people honored | Patrika News

महापौर प्रतिभा सह स्वच्छता सम्मान समारोह : पढ़ें शहर के ये लोग हुए सम्मानित

locationउज्जैनPublished: Jan 17, 2019 01:18:44 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

स्कूटी, लैपटॉप, कम्प्यूटर पाकर खिले बच्चों के चहेरे, मंच के फ्लैक्स में सीएम का फोटो नहीं होने से एतराज

patrika

स्कूटी, लैपटॉप, कम्प्यूटर पाकर खिले बच्चों के चहेरे, मंच के फ्लैक्स में सीएम का फोटो नहीं होने से एतराज

उज्जैन. कक्षा १०वीं व १२वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उच्च अंक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बुधवार को महापौर प्रतिभा पुरस्कार से नवाजा गया। टावर चौक पर आयोजित समारोह में शासकीय स्कूल में अध्ययनरत इन होनहारों को एक्टिवा, स्कूटी , लैपटाप व कम्प्यूटर भेंट किए। वहीं एक मेधावी दिव्यांग विद्यार्थी को 51,000 रुपए पुरस्कार बतौर दिए गए। इधर सम्मान समारोह मंच के फ्लैक्स पर सीएम कमलनाथ का फोटो नहीं होने पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई, जिस पर निगमायुक्त ने जांच कराने का भरोसा दिया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से निर्धारित प्रावीण्य सूची अनुसार निगम ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। ये तीसरा साल है, जब मेधावी विद्यार्थियों को महापौर प्रतिभा पुरुस्कार प्रदान किए गए हैं।
हाइस्कूल परीक्षा : हिमांशी पिता महेश राठौर, संजना भूपेंद्र परिहार, हर्षिता प्रीतमसिंह गोहिल, भूमिका हरीश तिवारी को पुरस्कृत किया गया। सभी शा. उत्कृष्ट उमावि माधवनगर के विद्यार्थी हैं।
हायर सेकंडरी परीक्षा : आयुषी पिता अजय शर्मा, मुस्कान पिता आशाराम सूर्यवंशी, निमिषा पिता सुरेश मनावत को सम्मानित किया गया। साथ ही एक दिव्यांग विद्यार्थी को पुरस्कृत किया।
निगम परिवार के ये मेधावी पुरस्कृत
१०वीं में कुशाग्र पिता रवींद्र त्रिवेदी व शिव पिता अजय त्रिवेदी तथा १२वीं में नेहा व निधि पिता मनीराम रघुवंशी, शुभांगी कमल पराशर, गरिमा विजय खुजनेरी, विनीता विष्णुदार बैरागी व वैष्णवी कृष्णकांत पाण्डे। इन्हें प्रमाण पत्र व पैन देकर सम्मानित किया। हालांकि इसे लेकर नाराजी भी उभरी। निगम कर्मी के मेधावी बच्चों के लिए भी आयोजन के फंड में २ लाख के प्रावधान है, लेकिन इन्हें पुरस्कार बतौर कोई उपहार तक नहीं दिया गया।
होम कंपोस्टिंग में अव्वल होटल
स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर नगर निगम ने बड़े प्रतिष्ठानों में होम कंपोस्टिंग लागू कराई है। होटलों के कचरे से परिसर में खाद बनाने के प्लांट स्थापित करने व ठीक से संचालन पर निगम ने इनके संचालकों को भी प्रमाण पत्र दिए। साथ ही कुछ रहवासियों को भी पुरस्कार दिए।
होटल व रेस्टोरेंट श्रेणी
अंजूश्री होटल इंदौर रोड : प्रथम
रुद्राक्ष होटल, त्रिवेणी शनि मंदिर के पास : द्वितीय
होटल इंपीरियल, हरिफाटक रिंग रोड: तृतीय
रहवासी श्रेणी
नीति टंडन, विवेकानंद कॉलोनी
प्रदीप भाटी, पिपलीनाका
सरफराज मिर्जा, मंगल नगर गली नं. ३
प्रवीण गर्ग, एमआइजी २
ओमप्रकाश बैरागी, कतिया बाखल
राजेश तर्भंकर, प्रगति नगर नानाखेड़ा
पीआरओ ने बनवाया फ्लैक्स, रुकेगी वेतनवृद्धि व भुगतान
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के फ्लैक्स में महापौर, विधायक व एमआइसी मेंबरों के फोटो लगे थे, लेकिन सीएम का फोटो नहीं। शहर कांगे्रस अध्यक्ष महेश सोनी के निर्देश पर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक गुप्ता ने आपत्ति दर्ज कराई। मौके पर पार्षद पति गब्बर कुंवाल ने भी विरोध जताया। बकौल गुप्ता कि निगमायुक्त ने कहा कि निगम पीआरओ विभाग ने फ्लैक्स बनवाया है। हम संबंधित कर्मी की वेतनवृद्धि व कार्यक्रम संबंधी भुगतान रोकेंगे। बता दें, स्वच्छता सर्वेक्षण के अखबारों में जारी विज्ञापन में भी यहीं भूल हुई थी, जिसे बुधवार को सुधारकर सीएम का फोटो भी लगवाया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो