scriptयह है धांधली : शादीशुदा लोगों को ही दिलवा दी विवाह की सहायता | It's rigged: Married people get married help | Patrika News
उज्जैन

यह है धांधली : शादीशुदा लोगों को ही दिलवा दी विवाह की सहायता

प्रकोष्ठ प्रभारी ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश : जिनकी शादी पहले हो गई, निगम ने उन्हीं के नाम विवाह सहायता मंजूर कर दी, नगर निगम गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की बैठक में पार्षद ने लगाया आरोप, अन्य लंबित मामलों पर भी जनप्रतिनिधि नाराज

उज्जैनJul 30, 2017 / 08:04 pm

ऋषि शर्मा

It's rigged: Married people get married help

It’s rigged: Married people get married help

उज्जैन. विवाह सहायता योजना में पार्षद फारूख हुसैन ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। उनके अनुसर जिन लोगों की पूर्व में शादी हो चुकी है, उन्हीं नाम से फर्जी आवेदन कर निगम में विवाह सहायता मंजूर कर दी गई है। मामले में गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग प्रभारी डॉ. योगेश्वरी राठौर ने जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

विवाह सहायता प्रकरण दलालों के माध्यम से
शनिवार को राठौर की अध्यक्षता में गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग समिति की बैठक हुई। वार्ड 30 के पार्षद फारुख हुसैन ने दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि जबरन कॉलोनी निवासी मोहम्मद सुलेमान व शिकारी गली निवासी शाकिर हुसैन के विवाह सहायता प्रकरण दलालों के माध्यम से प्रस्तुत कर निगम से स्वीकृत कराए गए हैं, जबकि इन व्यक्तियों के विवाह कई वर्ष पूर्व हो चुके हैं। पार्षद ने इस कथित फर्जीवाड़े पर खासी नाराजगी भी जताई। बैठक में जोन अध्यक्ष संतोष यादव ने श्रमिक डायरी, विवाह सहायता, मृत्यु सहायता, पेंशन आदि के आवेदन फॉर्म जोन कार्यालयों में उपलब्ध कराने का कहा। इस पर निर्णय लिया गया कि श्रमिक डायरी फॉर्म को छोड़े जो फॉर्म नि:शुल्क वितरित किए जाते हैं, वह सोमवार से जोन कार्यालयों में उपलब्ध कराए जाएं। श्रमिक डायरी के फॉर्म सशुल्क होने से इन्हें मुख्यालय से प्राप्त किए जा सकेंगे। जोन अध्यक्ष विनिता शर्मा ने श्रमिक डायरी आदि के फॉर्म फोटो कॉपी दुकानों पर बड़ी राशि वसूल कर बेचने की बात कही।

नाराज हुईं प्रभारी, बैठक समाप्त की
पार्षदों के आरोप व अन्य सवालों को लेकर संबंधित अधिकारी संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। इससे नाराज होकर योगेश्वरी राठौर ने बैठक समाप्त कर दी। उन्होंने एक सप्ताह में पूरी जानकारी तैयार कर दोबारा बैठक के निर्देश दिए हैं। 

Hindi News/ Ujjain / यह है धांधली : शादीशुदा लोगों को ही दिलवा दी विवाह की सहायता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो