script

जीवन में शिक्षा व खेल दोनों का महत्वपूर्ण योगदान

locationउज्जैनPublished: Jan 10, 2019 12:37:20 am

Submitted by:

Gopal Bajpai

मदर मेरी में वार्षिकोत्सव के आयोजन में बोले सीएसपी

patrika

Education,Life,Ujjain,sport,important,nagda,contribution,

नागदा. बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना भी महत्वपूर्ण है। यह नगर के लिए गौरव की बात है कि मदर मेरी स्कूल द्वारा प्रतिवर्ष इस तरह के खेलकूद का आयोजन वृहदस्तर पर किया जाता है जिससे अन्य स्कूल के संचालकों को भी प्ररेणा मिलती है। यह बात सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बुधवार को नरेंद्र मोदी प्रशाल में दूसरे दिन के खेल महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर कहीं। इस अवसर पर अशासकीय शाला संगठन संरक्षक अब्दुल अजीज खान, बीएमओ डॉ. संजीव कुमरावत आदि मंचासीन थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया। बीएमओ डॉ. कुमरावत ने विद्यार्थियों को मीजल्स एवं रुबेला के लिए जागरुकता लाने के लिए शपथ दिलाई। शपथ का वाचन सीएसपी रत्नाकर ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों का सलामी दी। इस दौरान उप प्राचार्य वंदना व्यास, मधुबाला शर्मा, पूनम सोनी, पुनम पुरोहित, राकेश जिंदल, मनोज चावड़ा, ओमप्रकाश सूर्यवंशी, गरिमा कोठारी, पूजा अलाडिय़ा, खुशबु शर्मा, इंद्रसिंह, सुभाष प्रजापत, रजिया अंसारी, विलियम जैकब, प्रिंस स्वामी, ममता चौहान सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद था। संचालन वंदना व्यास ने किया।
शॉटपुट सीनियर बालक वर्ग प्रथम गुलरेज, द्वितीय निर्मल व तृतीय गोविंद रहा। ***** थ्रो जुनियर प्रथम अंजु बामनिया, द्वितीय हीर परवीन व तृतीय खुशी टांक रही। थ्रो बॉल बालक वर्ग प्रथम कृष्णपालसिंह सोलंकी, द्वितीय भारत शर्मा व तृतीय जेनुल खान रहा। 800 मीटर रेस बालक वर्ग प्रथम जुगलसिंह डोडिया, द्वितीय विश्वास साहनी व तृतीय शिवराज डोडिया रहा। 800 मीटर बालिका वर्ग प्रथम नेहा कश्यप, द्वितीय याचिका यादव व तृतीय रचना नायर रही। 800 मीटर जुनियर बालक वर्ग प्रथम सुनील पाटीदार, द्वितीय कुलदीप पंवार व तृतीय यश गोयल रहा। 800 मीटर जुनियर बालिका वर्ग प्रथम हर्षिता अंकिया, द्वितीय कुमकुम प्रजापत व तृतीय पायल प्रजापत रही। 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग प्रथम शिवम अग्रवाल, द्वितीय रोहित महर व तृतीय रोशन महर रहा। बालिका वर्ग प्रथम जया राठी, द्वितीय नेहा कश्यप व तृतीय दिव्या पाटीदार रही।

ट्रेंडिंग वीडियो