scriptरात में गाड़ी स्टार्ट करने की आवाज सुन चौंक गया वाहन मालिक, फिर उठाया ये कदम | four wheelers vehicle parked outside the home took the thief | Patrika News

रात में गाड़ी स्टार्ट करने की आवाज सुन चौंक गया वाहन मालिक, फिर उठाया ये कदम

locationउज्जैनPublished: Sep 19, 2018 09:07:37 pm

Submitted by:

Lalit Saxena

घर के बाहर खड़ा चौपहिया वाहन ले गए चोर, दो घंटे में घेराबंदी कर पकड़ा

patrika

police,theft,Vehicle,Crooks,wireless set,

उज्जैन। सुबह 5 बजे घर के बाहर खड़ा फोर व्हीलर चोरों ने चोरी कर लिया। गाड़ी स्टार्ट करने की आवाज सुनकर वाहन मालिक नींद से जागा, वह तुरंत थाने पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने वायरलेस सेट पर जिले में सूचना प्रसारित की, जिसके दो घंटे बाद चोरों को वाहन सहित पकड़ लिया गया। वाहन सहित चोर को चिमनगंज थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है।

सुबह 5 बजे की घटना
विजय बैरागी पिता रामदास निवासी कमल कॉलोनी का तूफ ान वाहन एमपी 09 बीडी 3167 घर के बाहर खड़ा था। बुधवार सुबह 5 बजे के लगभग अज्ञात बदमाश वाहन चुरा ले गया। गाड़ी की आवाज सुनकर विजय बैरागी नींद से जागा और तुरंत चिमनगंज थाने पहुंचा। वहां चोरी की शिकायत दर्ज की। इस पर मौजूद पुलिसकर्मी ने वायरलैस सेट पर जिले में सूचना का प्रसारण करते हुए वाहन चोरी की जानकारी दी। जिसे इंगोरिया पुलिस ने नोट करने के बाद मुख्य मार्ग पर चेकिंग शुरू की। पुलिस को उक्त नंबर का वाहन सामने से आता दिखा। उसे रोककर वाहन को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में लिया व चिमनगंज पुलिस को सूचना दी।

दो महीने में 6 गाडिय़ां चोरी
चिमनगंज थाना क्षेत्र में चोरों ने तूफान गाडि़यों को निशाना बना रखा है। बीते दो महीने में यहां ६ तूफान वाहन चोरी हुए हैं। वाहन चोर पकड़ाने की सूचना मिलने के बाद आधा दर्जन ऐसे लोग थाने में एकत्रित हो गए, जिनके तूफान वाहन पिछले दो महीनों में चोरी हुए थे। यहां पहुंचे शाहरुख पिता शकूर निवासी नजरपुर ने बताया कि उनका तूफ ान वाहन एमपी 13 बी 1384 गांधीनगर से 3 सितंबर को चोरी हुआ था। इसी प्रकार अन्य लोगों के भी बोलेरो वाहन अज्ञात बदमाश ने चोरी किए थे। पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य चोरी के वाहन मिलने की संभावना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो