scriptआखिर पुलिस को क्यों भागना पड़ा उलटे पांव | After all, why did the police have to run away | Patrika News

आखिर पुलिस को क्यों भागना पड़ा उलटे पांव

locationउज्जैनPublished: Aug 21, 2019 12:08:21 pm

Submitted by:

Ashish Sikarwar

आरोपी को गिरफ्तार करने आई बैतूल पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल

patrika

आरोपी को गिरफ्तार करने आई बैतूल पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल

माकड़ौन (उज्जैन). माकड़ौन थाना क्षेत्र के गांव सालनाखेड़ी में मंगलवार सुबह ओरापी की धरपकड़ करने आई बैतूल पुलिस पर आरोपी के परिवार व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान पथराव भी किया गया। ऐसे में पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा।
थाना मुल्ताई जिला बैतूल में आम्र्स एक्ट और संपत्ति विरुपण के प्रकरण में आरोपी विक्रम पिता बापू व देवा पिता बद्रीलाल दोनों निवासी दुपाड़ा जिला शाजापुर व इंदर पिता नारायण फुलेरिया निवासी सालनाखेड़ी थाना माकड़ौन को गिरफ्तार करने एसआइ कपिल सौराष्ट्री चौकी प्रभारी पाटन, थाना बैतूल के नेतृत्व में दल आया था। दुपाड़ा से विक्रम व देवा को गिरफ्तार करने के बाद दल सालनाखेड़ी में इंदर को गिरफ्तार करने दुपाड़ा चौकी की पुलिस के साथ सुबह 7.10 बजे पहुंचा। इस दौरान इंदर घर पर ही मिल गया। उसे गिरफ्तार कर मौका पंचनामा बनाया जा रहा था तभी उसके परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। इससे पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस द्वारा किराये से लाई चारपहिया के कांच भी हमले में फूट गए। हमले के बाद पुलिस टीम जान बचाकर भागी। इस दौरान तीनों आरोपियों को ग्रामीणों ने मय हथकड़ी भागने में सहयोग किया।
इसके बाद बैतूल पुलिस ने डॉयल 100 व माकड़ौन पुलिस को खबर की। माकड़ौन थाने में एसआइ कपिल सौराष्ट्री के आवेदन पर आरोपियों पर धारा 353, 224, 225, 336, 332, 147, 149, 427 में केस दर्ज किया गया। इसके बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ौन पर इलाज किया गया।
ये हुए घायल
एसआइ कपिल सौराष्ट्री, आरक्षक लुकमान, अजय शर्मा, सचिन पाटिल और गोविंद हमले में घायल हुए।
शाम को छह पुलिस थानों की पुलिस ने गांव में दी दबिश, खाली हाथ लौटी
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर माकड़ौन टीआइ महेंद्र मकाश्रे के नेतृत्व में ग्राम सालनाखेड़ी में पुलिस टीम ने दबिश दी गई। पुलिस टीम में थाना माकड़ौन, तराना, कायथा, घट्टिया, राघवी, नरवर व वज्र वाहन शामिल था। शाम को जब पुलिस गांव में पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। पूरा गांव खाली था। पुलिस देररात तक आरोपी की तालश करती रही। बाद में खाली हाथ लौट आई।
आठ नामजद सहित कई अज्ञात पर प्रकरण
थाना माकड़ौन में आठ आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है। इनमें इंदर पिता नारायण, माखन पिता नारायण, राधेश्याम पिता नारायण, ईश्वर पिता शंकरलाल गुर्जर, कालू पिता शंकरलाल गुर्जर निवासी सालनाखेड़ी व विक्रम पिता बापू निवासी दुपाड़ा, इंदर पिता मदनलाल मालवीय निवासी दुपाड़ा, देवा पिता बद्रीलाल फुलेरिया निवासी दुपाड़ा शामिल हैं। इनके अलावा कुछ अज्ञात लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो