scriptऐसा क्या हुआ कि कलक्टर आधी रात बाद निकले निरीक्षण पर | What happened that the collector went out for inspection after midnigh | Patrika News
उदयपुर

ऐसा क्या हुआ कि कलक्टर आधी रात बाद निकले निरीक्षण पर

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में प्रशासनिक अमला हर तरह से अलर्ट मॉड पर आ गया है।

उदयपुरMar 17, 2024 / 09:42 pm

Madhusudan Sharma

ऐसा क्या हुआ कि कलक्टर आधी रात बाद निकले निरीक्षण पर

ऐसा क्या हुआ कि कलक्टर आधी रात बाद निकले निरीक्षण पर

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में प्रशासनिक अमला हर तरह से अलर्ट मॉड पर आ गया है। लेकिन इस प्रशासनिक अमले की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल अचानक मध्य रात जांच करने निकल पड़े। उन्होंने विभिन्न एफएसटी टीम की कार्यवाही का निरीक्षण किया। पोसवाल विधानसभा क्षेत्र मावली पहुंचे जहां डबोक चौराहे पर तैनात एफएसटी टीम का किया निरीक्षण किया। ये टीम आदर्श अचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हो रहा है। इसकी जांच करने में जुटी हुई है। कलक्टर ने एफएस टीम कहा कि वे थोड़ी थोड़ी देर में जगह बदलते रहें। दल द्वारा की गई कार्यवाही की सूचना निर्धारित प्रपत्र में समय पर प्रेषित करें। आदर्श आचार संहिता प्रकोष्ठ प्रभारी जितेंद्र ओझा, मावली उपखंड मजिस्ट्रेट मनसुख राम डामोर तथा तहसीलदार डॉ. रमेश चंद्र बढेरा, निजी सहायक माखनलाल मीणा उनके साथ रहे।

पेट्रोल, डीजल और ऑयल आरक्षित रखने के निर्देश

उदयपुर. लोकसभा आम चुनाव के तहत मतदान दलों, सरकारी, अर्द्ध सरकारी तथा अधिग्रहित निजी वाहनों को पेट्रोल, डीजल व लुब्रिकेंट आयल उपलब्ध करवाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अरविंद पोसवाल ने आदेश जारी किए हैं। जिले के 236 पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल, डीजल और ऑयल का रिजर्व स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पेट्रोलियम विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि वे चुनाव कार्य समाप्ति तक 5 हजार लीटर डीजल, 2 हजार लीटर पेट्रोल और 200 लीटर ऑयल आरक्षित रखें। यह मात्रा डेड स्टॉक के अतिरिक्त होगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि जांच दौरान आरक्षित मात्रा में कमी होने पर अगली सप्लाई से उसकी पूर्ति की जाएगी।

Home / Udaipur / ऐसा क्या हुआ कि कलक्टर आधी रात बाद निकले निरीक्षण पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो